Latest News / ताज़ातरीन खबरें

छह रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य टीमों का टीवी खोज प्रोग्राम में दिखी सक्रियता : मऊ

मोहम्मदाबाद गोहना मऊ:क्षय रोग एक गम्भीर बीमारी है ये हम सभी के लिये चुनौती बनी हुई है। इसे हराने के लिये हमे सुनियोजित तरीके से कार्य योजना बनानी होगी। 2 जनवरी से 12 जनवरी तक चलने वाले ‘सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान’ के क्रम मेंप्रदेश मुख्यालय राज्य स्वास्थ्य भवन के मुख्य फार्मासिस्ट डॉ राजेश कुमार सिंह तथा जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर एसपी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण किया साथ ही उत्तर प्रदेश और देश को टी0बी0 मुक्त बनाने के क्रम में मोहम्मदाबाद गोहना में संचालित वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया वृद्धा आश्रम में उपस्थित वृद्धजनों से कुशल क्षेम पूछने के बाद कर्मचारियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया लगभग 25 की संख्या में वृद्धा आश्रम के वृद्धजन आंख से संबंधित बीमारी के बारे में बताएं जिसका अति शीघ्र निदान कराने हेतुआश्वासन दिया आगे उन्होंने कहा कि क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को गंभीरतापूर्वक चिन्हित करना होगा। इस अभियान से टी0बी0 के साथ-साथ एच0आई0वी0 तथा कुपोषित बच्चों को भी जोड़ा जाय। जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना टीवी यूनिट क्षेत्र के खैराबाद ,वलीदपुर में भ्रमण किया तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी संपर्क किया और कहां की टीम के साथ-साथ जनता द्वारा भी सहयोग लिया जाए अभियान से जुड़े। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा इस दिशा में किये गये प्रयासों की तारीफ की और श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में ये अभियान घर-घर चलाया जा रहा है| क्षेत्र भ्रमण के दौरान डीपीटीसी के पी एन सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद गोहना से राणा देवेंद्र प्रताप सिंह सतीश कुमार पांडेय उपस्थित रहे


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh