काशीराम आवास में शत प्रतिशत कब्जा दिलाने के लिए अपरपर जिला अधिकारी ने लिया बैठक : अंबेडकर नगर
अंबेडकर नगर 6 जनवरी 2021। अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय काशीराम शहरी आवास योजना अंतर्गत नवनिर्मित आवासों के शत-प्रतिशत आवंटन एवं आवंटित आवासों पर शत-प्रतिशत कब्जा दिलाने हेतु बैठक आहूत की गई।अवगत कराना है कि नगर पालिका परिषद टांडा में कुल 522 आवास निर्मित किए गए हैं। जिसमें प्रथम चरण में 407, द्वीतीय चरण में 20, तृतीय चरण में 16 आवास पात्रों को आवंटित किया गया वही नगर पालिका परिषद जलालपुर में कुल नवनिर्मित 528 आवासों में कुल 258 आवास आवंटित किए जा चुके हैं शेष 270 आवासों के आवंटन की प्रक्रिया की जा रही है। बैठक के दौरान संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को अपर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुसार माननीय कांशीराम शहरी आवास योजना अंतर्गत बचे हुए आवासों को तत्काल रुप से पात्रों को चयन कर आवेदन प्राप्त कर आवासों की स्वीकृति प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि जिन आवासों में कोई कमियां है उसे दुरुस्त किया जाए उन्होंने कहा कि जलापूर्ति हेतु ओवरहेड टैंक, पाइप लाइन, इंडिया मार्का हैंडपंप एवं विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होना चाहिए ।
Leave a comment