विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कोविड 19
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्रेषित प्लान आफ एक्शन 2020 -21 के अनुपालन में डॉक्टर बब्बू सारंग जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंबेडकर नगर के आदेशानुसार अशोक कुमार प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंबेडकर नगर के निर्देशानुसार दिनांक 05-01-2021 को तहसील सभागार अकबरपुर अंबेडकर नगर में बालिकाओं के जन्म एवं शिक्षा के अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जारी दिशा निर्देशों के अंतर्गत किया गया l
शिविर को संबोधित करते हुए सुश्री प्रीति भूषण सिविल जज जूनियर डिवीजन टांडा, जनपद न्यायालय अंबेडकरनगर ने बताया कि औरतें समाज का महत्वपूर्ण भाग होती हैं और पृथ्वी पर जीवन के हर पहलू में बराबर भाग लेती हैं l भारत में महिलाओं की स्थिति को चिंताजनक बना दिया है इसीलिए भारत में बालिकाओं के लिंगानुपात को बनाए रखने के लिए कन्याओं का बचाना अति आवश्यक हो गया है कुछ वर्ष पूर्व पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या में भारी गिरावट थी इसका प्रमुख कारण कन्या भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंग भेद, कुपोषण आधी है l हमें समाज में लिंग अनुपात को बेहतर बनाए रखने के लिए व्यापक स्तर पर कन्याओं को बचाने की मुहिम चलाने वा इसके लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है l सरकार द्वारा कन्याओं की सुरक्षा के लिए सकारात्मक कदम उठाए गए हैं l जैसे महिलाओं की घरेलू हिंसा से सुरक्षा अधिनियम 2005, कन्या भ्रूण हत्या पर प्रतिबंध, अनैतिक तस्करी अधिनियम, उचित शिक्षा, लिंग समानता आदि उन्होंने बताया कि जब देश में कन्याओं की स्थिति अच्छी नहीं ऐसे में शिक्षा ही बालिकाओं के लिए अस्त्र बन सकता है l जो ना केवल उसे नैतिक सामाजिक और शैक्षणिक अधिकार दिलाएगी बल्कि उसे जीवन में आने वाली कठिनाइयों के सामने एक सशक्त महिला के रूप में खड़ा करेगा l
शिविर को संबोधित करते हुए जेपी यादव तहसीलदार/सचिव तहसील जिला विधिक सेवा समिति अकबरपुर अंबेडकर नगर ने कहा कि हमें लड़का लड़की में भेदभाव नहीं करने की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए सभी को मिलकर इस कुरीति को मिटाना हैl बाल विवाह, भ्रूण हत्या, शिशु मृत्यु दर रोके जाने नियमित टीकाकरण दहेज प्रथा तथा अन्य सामाजिक ज्वलंत विषयों मैं सुधार लाना चाहिए l बालिकाओं की सेहत, पोषण तथा पढ़ाई आदि विषयों पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है ताकि बड़ी होकर वह शारीरिक, आर्थिक, मानसिक तथा भावनात्मक रूप से आत्मनिर्भर वा सक्षम बन सके l
कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता रामचंद्र वर्मा ने कहा कि किशोरियों व बालिकाओं के कल्याण के लिए सरकार ने समग्र बाल विकास सेवा, धनलक्ष्मी जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं l हाल ही में लागू हुई सबला योजना किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित है इन सभी योजनाओं का उद्देश्य लड़कियों खासकर किशोरियों को सशक्त बनाना है ताकि वे आगे चलकर एक बेहतर समाज के निर्माण में योगदान दे सकें l
शिविर में डॉक्टर प्रकाश वर्मा चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर, राजीव सिंह अध्यक्ष चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, सविता कुमारी, शालिनी ओझा, गरिमा चौधरी, किरण, रंजना वर्मा, प्रीति गुप्ता, कमलावती, पद्मावती, पूजा वर्मा, सुनील कुमार त्रिपाठी, राम नायक वर्मा, सत्य प्रकाश, हरिराम, प्रदीप, मोहम्मद फिरोज तथा तहसील के कर्मचारी गण एवं मीडिया कर्मी आदि उपस्थित थे l
Leave a comment