अतरौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन लगाने का डेमो ट्रायल शुरू
अतरौलिया, स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन लगाने का डेमो ट्रायल शुरू हुआ। 55 लोगों पर डेमो ट्रायल किया गया। इसके लिए अस्पताल परिसर में ही पच्चीस पच्चीस लोगों को बैठने के लिए कोबिड प्रतीक्षा रूम बनाया गया इसके लिए अस्पताल परिसर में ही चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शिवाजी सिंह के नेतृत्व में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। लगभग 10:30 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के मिश्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पहुंचे और सारी तैयारियों का जायजा लिया। रिमोट ट्रायल की जानकारी लेने जिलाधिकारी आजमगढ़ राजेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह 11:00 बजे यहां पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रतीक्षा रूम वैक्सीन रूम एवं वैक्सीन लगाने के बाद रूम को बारीकी से देखा एवं दिशा निर्देश दिया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ने बताया पूरे जनपद में पहले चरण में 16000 लोगों को वैक्सीन लगनी है जिसके लिए पूरी तैयारी पूर्ण कर ली गई है वैक्सीन लगाने के दौरान प्रत्येक लाभार्थी व्यक्ति की पहचान पत्र को देखकर उसको बैक्सीन रूम में भेजा जाएगा एव बैक्सीन लगने के बाद 45 मिनट तक प्रतीक्षा रूम में इंतजर करना होगा । वैक्सीन लगाने के उपरांत बैक्सीन किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होनी चाहिए अस्पताल परिसर में डॉक्टरों की एवं उपचार की व्यवस्था कर ली गई है फिलहाल वैक्सीन पूरी तरह से फिट है इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के मिश्रा चिकित्सा अधीक्षक डॉ केके झा डॉक्टर शिवाजी सिंह विभाव कांत मिश्र राजू पांडये के मीरा चौबे प्रवीण यादव डॉ राजन रीना यादव धर्मवीर यादव विशाल गुप्ता हिमांशु सिंह सहित आदि लोग उपस्थित हुए।
Leave a comment