अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी ने ज्योतिबा फूले संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंच कर जनपद के 11635 स्वास्थ्य कर्मियों को लगने वाले कोविड-19 वैक्सीन हेतु जिला चिकित्सालय में स्थित सेंटर का लिया जायजा
अंबेडकरनगर 4 जनवरी 2021। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने ज्योतिबा फूले संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंच कर जनपद के 11635 स्वास्थ्य कर्मियों को लगने वाले कोविड-19 वैक्सीन हेतु जिला चिकित्सालय में स्थित सेंटर का जायजा लिए।अवगत कराना है कि जनपद के स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु जनपद में 6 ट्राईगन सेंटर बनकर तैयार है। इन सेंटरों में सर्वप्रथम स्वास्थ्य कर्मियों का ट्राईगन (रिहर्सल )प्रक्रिया की जाएगी।
उसके उपरांत covid- 19 वैक्सीन आने के बाद इसे स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा। जनपद में संचालित 6 ट्राईगन सेंटर में से तीन शहरी एवं तीन ग्रामीण क्षेत्र में संचालित किया गया है। शहरी क्षेत्रों में अकबरपुर संयुक्त जिला चिकित्सालय, जलालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, टांडा में सीएचसी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बसखारी सीएचसी, भीटी सीएचसी, महामाया राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय को ट्राईगन सेंटर के रूप में चयनित किया गया है। इन सेंटरों पर दो-दो बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथों पर 25-25 कर्मचारियों का कोविड-19 वैक्सीनेशन का रिहर्सल कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन कक्ष, सीसीटीवी कक्ष आदि का जायजा लिए ।व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं ट्राईगन में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक सेंटरों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए ।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तथा संबंधित डॉक्टर की टीम मौके पर उपस्थित रहे ।
Leave a comment