Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पुलिस को गलत सूचना देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

 

आजमगढ़ - अतरौलिया : पुलिस को गलत सूचना देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार दिनांक 07.02.22 को डायल 112 पर मो0नं0 7398049981 से सूचना दी गयी थी कि अरपित ने एक लड़के को गोली मार दिया है जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। PRV 1056 द्वारा थानाध्यक्ष अतरौलिया को तत्काल अवगत कराते हुए कथित घटनास्थल माँ उमा किशान पेट्रोल पम्प मैनुद्दीनपुर पर  थाना प्रभारी मय फोर्स के मौके पर गये। सूचना के सम्बन्ध में जांच किया गया  तो इस  तरह का कोई घटना प्रकाश में नही आया। कालर के मो0नं0 से सम्पर्क करने की कई बार कोशिश की गयी परन्तु सम्पर्क नही हो पाया। सूचना असत्य पायी गयी थी। इस तरह  अज्ञात मो0 नं0 73xxxxxxx के कालर के विरूद्ध फर्जी सूचना देने के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रमेश कुमार द्वारा  थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 59/22 धारा 182/505 IPC  अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

आज दिनांक 20.02.2022  को  उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु भटही तिराहा अतरैठ बाजार में सर्विलांस रिपोर्ट और गवाह के बयान के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त को पकड़ लिया गया। पकड़े व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम आरिफ साई उर्फ भेली पुत्र सरवरे आलम उर्फ बहेतू साई निवासी सरैया रत्नावे थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष बताया।  जामा तलाशी में एक अदद की-पैड मोबाइल कम्पनी सैमसंग का और सिम न0 8991000903409019210U बरामद हुआ।  सर्विलांस सेल से निकाले गये कैफ से मिलान किया गया तो इसी सिम नं0 से सम्बन्धित मोबाइल नं0 73xxxxxxxx होना पाया गया। पूर्ण विश्वास होने पर कि घटना में प्रयुक्त मोबाइल व मोबाइल नं0 यही है तथा फोन करने वाला व्यक्ति भी यही है। तो समय 11.50 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है। 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh