Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त छापेमारी में नकली शराब बनाने व बेचने वाले 13 अभियुक्त गिरफ्तार व भारी मात्रा में सामाग्री बरामद

आजमगढ़ :   आज दिनांक 20.02.2022 को वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय हमराही द्वारा सूत्र की सूचना पर एफसीआई गोदाम के पीछे सर्फुद्दीनपुर से 13 अभियुक्तों को दो अदद दो सौ लीटर के नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम व 10 अदद काले रंग के 60 लीटर के गैलेन व एक अदद 20 ली0 के भूरे रंग  के गैलेन  में कुल 1020 ली0 रेक्टीफाईड स्प्रिट, एक अदद 20 ली0 गैलेन  में अवैध रंगीन शराब, 33 पेटी में 200 डस् के  प्रत्येक पेटी में 45 पौवे अवैध देशी अपमिश्रित शराब, आई .जी.एल. मार्का तीन बोरियों में लगभग 90000 अदद साबुत ढक्कन, एक बोरी में ब्लेन्डर प्राईड मार्का लगभग 10000 साबुत ढक्कन एक बोरी में रायल चैलेन्ज मार्का लगभग 10000 नकली साबुत ढक्कन, एक बोरी में मैगडावल ब्रान्ड के लगभग 10000 नकली साबूत ढक्कन,एक बोरी निले रंग के प्लास्टिक के लगभग 20000 साबुत ढक्कन, 90 अदद खाली शीशी,  एक अदद हीरो एच.एफ डिलक्स मो0सा0 न्च्54।छ 1957 ग्यारह अदद विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल, दो किलो यूरिया व 16580 नगद रुपये के साथ समय 05.45 बजे गिरफ्तार साथ के किया गया। जिसके सम्बन्ध में थानास्थानीय पर मु.अ.स. 94/22 धारा 272/419/420/467/468/471 भादवि, 60/72 आबकारी अधिनियन व 63 कापीराइट एक्ट पंजीकृत है।

पूछताछ का विवरण- पूछताछ पर सभी ब्यक्तियो ने बताया कि चन्दन यादव व रवि प्रकाश गुप्ता जो अपमिश्रीत शराब तैयार कर पूर्व में बेचते आये है उनके द्वारा चुनाव में बढते शराब की खपत को देखकर इस समय यह माल लाया गया  तथा हमें बचने हेतु यहा बुलाया गया तथा यहाँ आने पर इन लोगो द्वारा आई0जी0एल0 मार्का देशी शराब के नकली व कूटरचित ढक्कन हम लोगो को सस्ते दाम में बेचे गये है तथा यह बताया गया कि गैलनो में शराब ले जाकर कबाडी के यहाँ से खाली शिशियो को प्राप्त कर इन ढक्कनो का प्रयोग कर महँगे दामो में शराब बेचकर रुपये कमायें इसलिए हम लोगो ने आज यह ढक्कन खरीदे है जबकि चन्दन यादव व रवि प्रकाश गुप्ता ने कडाई से पुछताछ करने पर बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा बाटने हेतु सस्ते दाम में शराब की मांग करने पर हम लोगो ने यहा रखी स्प्रीट से यह शराब तैयार किये है जिसमें तीव्रता बढाने के लिए यूरिया का प्रयोग किये है तथा गाँव में सप्लाई करने के लिए हमलोगो ने विभिन्न ब्रान्डो (अंग्रेजी शराब) की  बोतलो की ढक्कन व देशी शराब की शिशियो के ढक्कन नकली मंगवाकर इन लोगो को बेचा हु  तथा बरामद मोटरसाइकिल का प्रयोग गाँव में घूमघूम कर शराब बेचने व पहुचाने मे करते है । पैसो की लालच में हमलोग नकली शराब व दिल्ली से नकली ढक्कन मंगाकर शराब तस्करो को बेचते है

पंजीकृत  अभियोग

1- मु.अ.स. 94/22 धारा 272/419/420/467/468/471 भादवि, 60/72 आबकारी अधिनियन व 63 कापीराइट एक्ट

आपराधिक इतिहास

1- चन्दन यादव पुत्र स्व0 हरेराम यादव सा0 जाफरपुर थाना सिधारी आजमगढ

1.मु0अ0सं0- 136/20 धआरा 60/60(1)/72 आबकारी अधिनियम व 419/420/467/468 भादवि थाना सिधारी

2.मु.अ.स. 94/22 धारा 272/419/420/467/468/471 भादवि, 60/72 आबकारी अधिनियम व 63 कापीराइट एक्ट

गिरफ्तार अभियुक्त

1 अटल बिहारी बाजपेई पुत्र दयाशंकर बाजपेई सा0 हासपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ 

2 राजेन्द्र यादव पुत्र जगनरायन यादव सा0 कारीथाद ताना जहानागंज जनपद आजमगढ 

3 सर्वेश कुमार पुत्र कवलधारी निवासी पितम्बरपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ 

4 सचिन चौबे पुत्र धर्मेन्द्र चौबे सा0 जयरामपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ 

5 हंसराज यादव पुत्र रामकिशुन यादव सा0 समेदा थाना सिधारी आजमगढ 

6 राजेश पुत्र रामबहाल राजभर सा0 सुरहन थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ 

7 मनोज यादव पुत्र लाल चन्द्र यादव सा0 हेमजापुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ 

8 राकेश चौहान पुत्र रामदुलारे चौहान सा0 लक्षिरामपुर थाना कोतवाली आजमगढ 

9 राजेश पुत्र गुबरी सा0 छत्तरपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ

10 अरुण जायसवाल पुत्र जगदीश जायसवाल सा0 सिधोली थाना सिधौली सीतापुर

11 चन्दन यादव पुत्र स्व0 हरेराम यादव सा0 जाफरपुर थाना सिधारी आजमगढ

12 रवि प्रकाश गुप्ता पुत्र शिवशंकर गुप्ता थाना मुन्शीपुर थाना सराय लखन्सी जनपद मउ

13 रामध्यान पुत्र सहती ग्राम मझगावां थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़

बरामदगी

1.दो अदद दो सौ लीटर के नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम व 10 अदद काले रंग के 60 लीटर  के गैलेन व एक अदद 20 ली0 के भूरे रंग के गैलेन  में कुल 1020 ली0 रेक्टीफाईड स्प्रिट। 

2.एक अदद 20 ली0 गैलेन  में अवैध रंगीन शराब, 

3. 33 पेटी में 200 डस् के  प्रत्येक पेटी में 45 पौवे अवैध देशी अपमिश्रित शराब , 

4.आई.जी.एल. मार्का तीन बोरियों में लगभग 90000 अदद साबुत ढक्कन

5. एक बोरी में ब्लेन्डर प्राईड मार्का लगभग 10000 साबुत ढक्कन 

6.एक बोरी में रायल चैलेन्ज मार्का लगभग 10000 नकली साबुत ढक्कन 

7.एक बोरी में मैगडावल ब्रान्ड के लगभग 10000 नकली साबूत ढक्कन

8.एक बोरी निले रंग के प्लास्टिक के लगभग 20000 साबुत ढक्कन

9. 90 अदद खाली शराब की शीशी

10. दो किलो यूरिया

11. एक अदद हीरो एच.एफ डिलक्स मो0सा0 न्च्54।छ 1957

12.ग्यारह अदद विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल, व 16580 नगद रुपये 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh