Latest News / ताज़ातरीन खबरें

रक्तदान महादान, शताब्दी स्मारक महाविद्यालय कोयलसा में 51 लोगों ने किया रक्तदान : अतरौलिया

अतरौलिया, रक्तदान जीवनदान के क्रम में आज अतरौलिया मे पंजाब नेशनल बैंक के बगल में गांधी शताब्दी स्मारक महाविद्यालय कोयलसा के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दयानंद शुक्ला द्वारा अपने आवास पर रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अम्बेश ने फीता काटकर किया। इस दौरान जिले से ब्लड बैंक की गाड़ी और स्वास्थ्य कर्मी भी पहुंचे जिनके द्वारा रक्तदान में सहयोग किया गया। आज आयोजित रक्तदान में क्षेत्र के कुल 51 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। जिसमें दयानंद शुक्ला , करुणाकर पांडे, नन्हे मिश्र आदि लोग रहे ।पत्रकारों से बातचीत के दौरान रक्तदान कार्यक्रम के आयोजक दयानंद शुक्ला ने बताया कि रक्तदान महादान के क्रम में राजनीत से परे हमने समाज एवं राष्ट्र के निर्माण के लिए लोगों की जीवन की रक्षा के लिए परिवार, क्षेत्र के लोगों के प्रेरणा से आज यह कार्यक्रम आयोजित करवाया हूं । बड़ी संख्या में लोगों से ब्लड डोनेट करने के लिए हमने कहा है ।निकट भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करवाए जाएंगे ।जिससे जरूरतमंदों को ब्लड प्राप्त हो सके और उन्हें जीवनदान मिले। उन्होंने बताया कि जिले से आए हुए ब्लड बैंक के चिकित्सक द्वारा बताया गया कि आजमगढ़ जनपद में एक बार में 251 लोगों ने अपना रक्तदान दिया है ।हम विधानसभा के लोगों से चाहूंगा कि राजनीति से हटकर जरूरतमंदों को उनके जीवन की रक्षा के लिए निकट भविष्य में रक्तदान करके इस रिकॉर्ड को तोड़ा जाए। आयोजक टीम के सदस्य आशुतोष शुक्ला, नित्यानंद शुक्ला एवं सत्य प्रकाश शुक्ला द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार जताया गया। इस मौके पर जय शंकर मिश्रा, नवीन सिंह, वीरेंद्र पांडे, नन्हे मिस्र, करुणाकर पांडे ,अजय सिंह, जितेंद्र सोनी, संजय सिंह, आशीष सोनकर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh