Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फतेहपुर आश्रम पर धूना निर्माण व यथार्थ गीता पाठ आयोजन स्वामी अड़गड़ानंद जी के शिष्य कमलेश बाबा के तत्वाधान में हुआ आयोजन



अतरौलिया :  स्वामी अड़गड़ानंद जी के शिष्य कमलेश बाबा के तत्वाधान में हुआ आयोजन मानव मात्र का एकमात्र धर्म शास्त्र यथार्थ गीता के प्रणेता विश्व गुरु विश्व गौरव से सम्मानित तत्व द्रष्टा महापुरूष परमहंस स्वामी श्री अड़गड़ानंद जी महाराज के शिष्यों में एक पूज्य कमलेश बाबा के तत्वाधान में धूना निर्माण उद्घाटन व यथार्थ गीता पाठ का आयोजन किया गया जिसमें शिवांशु जी महाराज व्यास बाबा , भीम बाबा, राममिलन बाबा, व बलराम बाबा आदि स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के शिष्य शामिल रहे साथ ही साथ सत्संग प्रवचन के माध्यम से हजारों श्रद्धालुओं एवं भक्तों को आशीर्वचन प्रदान किया। शिवांशु जी महराज ने भजन संकीर्तन के माध्यम से श्रद्धालु एवं भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने बताया कि संत महापुरुष करोड़ों में कोई विरला ही होता है । भगवान को पाने के लिए एक जन्म से लेकर कई जन्म तक लग जाते हैं इसलिए हर जीव को भगवान को पाने के लिए अपने अंदर तड़प पैदा करना चाहिए जिससे उसके अंदर भक्ति का बीजारोपण हो सके और अपने सद्गुरु की कृपा प्रसाद से भगवान तक की दूरी तय कर सके। व्यास महाराज जी ने बताया कि ओम का जप करने से और सद्गुरु का ध्यान करने से परमात्मा पर्यंत की दूरी तय की जा सकती है । उन्होंने ओम के जपने की चारो विधियों का बैखरी मध्यमा , पश्यन्ति और परा की वृहद जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन्हीं विधियों को अपनाकर सद्गुरु का ध्यान सेवा सत्कार करके एक ना एक दिन साधक भवसागर पार हो जाता है ।पूज्य कमलेश महाराज जी ने आध्यात्मिक मंच का संचालन किया और दूरदराज से आए महात्माओं और भक्तों में यथार्थ गीता का वितरण किया । महाराज जी ने गुरु महिमा पर विशद चर्चा की बताया कि बिना गुरु के भवसागर नहीं पार किया जा सकता ।सद्गुरु खेवनहार के माध्यम से ही इस संसार रूपी समुद्र को पार किया जा सकता है । भीम बाबा महाराज जी ने माता शबरी मीरा अनुसूया का उदाहरण देते हैं अपने सद्गुरु के प्रति मन क्रम वचन से समर्पण कर परमात्मा पर्यंत दूरी तय करने का उपाय सुझाये ।राममिलन महराज ने बताया कि एकमात्र परमात्मा का भजन करना चाहिए । अपने सदगुरू का ध्यान करना चाहिए । नाम जप सद्गुरु का ध्यान और सेवा से इस भवसागर को पार किया जा सकता है जैसे मीरा सूर तुलसी आदि महापुरुषों ने किया। बलराम बाबा ने भजन के माध्यम से सभी भक्तों को आशीर्वचन प्रदान किया । गौरतलब है कि फतेहपुर आश्रम पर स्वामी जी के शिष्य कमलेश बाबा विराजमान हैं वहां पर धूने का नव निर्माण हुआ है जिसके उपलक्ष में यथार्थ गीता पाठ का आयोजन किया गया था और गीता वितरण और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था इस धर्म कार्य में पूज्य राजीव बाबा भीम बाबा शिवांशु जी महाराज राममिलन बाबा बलराम बाबा आदि लोग शामिल रहे । इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं एवं भक्तों ने यथार्थ गीता पाठ और भंडारे में शामिल होकर अपने संत महात्माओं से आशीर्वचन प्राप्त कर निहाल हो गए ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh