मानक को ताखे पर रखकर किया जा रहा है कार्य : अंबेडकर नगर
अंबेडकर नगर : जनपद मुख्यालय पर नगर के फव्वारे तिराहे से पुलिस चौकी तक सड़क का चौड़ीकरण कार्य चल रहा है कार्यदाई संस्था द्वारा सड़क की चौड़ाई विभाग द्वारा जो नियत की गई उस मानक के अनुरूप खुदाई का कार्य नहीं हो रहा है कार्य कर रहे ठेकेदार से बात करने के बाद पता चला 4.20 मीटर सड़क की आखिरी छोर से दोनों साइड विस्तार होना है परंतु ऐसा देखने को नहीं मिला।‘यातायात’ दो शब्दों से मिलकर बना है- याताायात, जिसका अर्थ है, आना-जाना। आजकल सड़क सुरक्षा एक गम्भीर समस्या बन गयी है। प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में लाखों व्यक्ति मारे जाते हैं। अतः इस पर नियन्त्रण पाना एक चुनौती है।
पिछले दिनों नगर पालिका द्वारा नगर के फव्वारे तिराहे से पुलिस चौकी सहजादपुर के बीच की सड़क को चौड़ा करने का कार्य चल रहा है।सड़क चौड़ीकरण का काम कर रही कंपनी लापरवाही के साथ काम कर रही है। मुख्य सड़क को खोदने के बाद उसमें डाला गया मेटल खतरनाक रूप ले चुका है। दुर्घटना संभावित है। मेटल के साथ डस्ट डालने के बाद जरूरत के अनुसार रोल नहीं किया गया, जिसके कारण मेटल ऊपर आ गया है। सड़क में नियमित रूप से पानी का पटवन नहीं किया जा रहा है। धूल से राहगीरों का चलना मुश्किल हो रहा है। गाड़ी गुजरने के बाद कुछ देर के लिए अंधेरा छा जाता है। सड़क निर्माण में सुरक्षा मानको की अनदेखी की जा रही है। इससे दुर्घटना संभावित है। कार्यदायी संस्था नियमों की अनदेखी कर रही है,यातायात के नियमों को भी ताक पर रखा जा रहा है और किए गए गहरे गड्ढों से बचाव के लिए ना तो कोई संकेत पट्टी लगाई गई है और ना ही अन्य कोई उपाय किया गया है। नगर वासियों का कहना है कि चौड़ीकरण के दौरान बरती जा रही लापरवाही को लेकर निष्पक्ष जांच कराएं और दोषियों पर कार्रवाई कराएं।
Leave a comment