Latest News / ताज़ातरीन खबरें

रिजल्ट नाट एट डिक्लेयर वाले छात्र कर ले संशोधन, वरना नही आएगा स्कालरशिप

आजमगढ़ 14 फरवरी-- जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ में संचालित समस्त संस्थाएं एवं छात्रों कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं एवं छात्रों को सूचित किया है कि सस्पेक्ट डाटा करेक्शन (रिजल्ट नाट, येट डिक्लेयर्ड) आप्शन भरा है तथा वर्तमान में परीक्षा परिणाम आ गया है, ऐसे छात्र अपने आनलाइन आवेदन पत्र को दिनांक 11 फरवरी 2022 से 21 फरवरी 2022 तक संशोधित करते हुए विद्यालय में आवेदन जमा करेगें। तत्पश्चात विद्यालय 12 फरवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 तक समस्त विवरण का मिलान करते हुए आनलाइन अग्रसारित करेगें।
उपरोक्त विवरण के अनुसार जनपद के समस्त संस्था अपने संस्था में अध्ययनरत् छात्रों के संदेहास्पद डाटा को छात्रों द्वारा सही कराते हुए अग्रसारित करना सुनिश्चित करें, सही न करने की स्थिति में छात्र/संस्था स्वयं उत्तरदायी होगें।

-----जि0सू0का0-आजमगढ़-14.02.2022-------


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh