अम्बारी ( आज़मगढ़ ) । अखिल भारतीय किसान सभा के निर्देशानुसार अम्बारी मे किसान सभा के द्वारा ने किसान पन्चायत का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे उ0 प्र0 किसान सभा के उपाध्यक्ष राम अजोर यादव ने किसानो को भारतीय सविधान की उद्देशिका का पाठ कराया तथा सविधान की रक्षा , तीनो कृषि कानून वापस लेने तक अन्दोलन चलाने, विजली बिल वापस लेने , कारपोरेट घरानोसे खेती को बचाने तक अन्दोलन चलाने, खाद्य उत्पादो का न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम खरीद को गैरकानूनी घोषित कराने का सकल्प सभी किसानो को दिलाया गया । पंचायत मे किसान सभा आजमगढ के उपमन्त्री राम नेत यादव ने किसान अन्दोलन की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार खेती किसानी पूजीपतियो को देना चाह रही है । इस लिये संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नही है । पंचायत मे बासदेव भाष्कर,लल्लन यादव,स्वारथ चौहान,फूल चन्द चौहान,नीरज यादव,रमजान,जावेद तारिकआदि उपस्थित थे | पन्चायत की अध्यक्षता राम पलट चौहान तथा संचालन शफीक अहमद ने किया |
Leave a comment