Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बिजली बिल का सरचार्ज माफ,एसडीओ की उदारता की चौतरफ़ा चर्चा

आज़मगढ़ : एक मुश्त बिजली बिल समाधान योजना के तहत बिजली बकाया दरों के सर चार्ज (ब्याज )पूर्ण रूप से माफ किया जायेगा।बिजली विभाग कर्मचारी व अधिकारी एक साथ कैम्प लगाकर जनता से बिल के जमा करने को मनुहार कर रहे है।
वही पर सीडीओ राधेश्याम यादव अपनी कार्य शैली के नाम से जाने जाने वाले पहले शख्स हैं उनकी वाणी में उदरता हमेसा काबिज रहती हैं। हमारी बात चीत में जनता के प्रति सजग व सहज आने वाले ऐसे अधिकारी बिरले ही मिलेंगे,
राधेश्याम यादव का मानना हैं हम हर हप्ते में पवई ,माहुल बागबहार अहरौला खंड में लगातार कैम्पिक कर अपनी टीम के साथ जनता से सीधा संवाद करेंगे और बिल में सहूलियत कर जनता को फायदा पहुचाने का कार्य कर रहे हैं और करते रहेंगे।
जब हमारे ग्रहक खुस रहेंगे तब हमारे कर्मचारी ब अधिकारी शांति से काम कर पाएंगे ये हमारा मानना है

"लोकडॉन के चलते महगाई जनता की परेशानी की सबब बनी हुई हैं"

क्या किसान क्या व्यापारी महगाई की मार से त्रस्त हैं सभी बेहाल है उनको डर हैं हमारी बजली का कनेक्शन कट न जाये इस प्रकिया में जल्दी से बिल जमा करने की जुगत में जनता लाइन लागाकर बिल जमा कर रही है।

    "पवई खण्ड की टीम,,

मुख्य भूमिका में संविदा कर्मियों ने भी मोर्चा संभाला हैं अपने अधिकारियो के कंधे से कंधा मिला कर उनका साथ दे रहे हैं

अवर अभियंता रितेश अग्रहरि,
बड़े बाबू (कार्यालय सहायक ) विपिन शर्मा
कैशियर- कृष्ण कुमार गुप्त
टेसनेशियन- अनुपम यादव
संविदा कर्मी ,हरेन्द्र कुमार यादव ,प्रमोद कुमार यादव ,अमलेश कुमार यादव उत्तर यादव अवधेश मिश्रा

    "माहुल खण्ड के टीम,,

जूनियर इंजीनियर,मनोज कुमार
और संविदा कर्मी भी माहुल में कैम्प लगाकर शहरी व गांव में अभियान को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभा रहे है


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh