जिला सेवायोजन कार्यालय राजकीय आईटीआई में कौशल विकास मिशन अंतर्गत बृहद रोजगार मेले का आयोजन
अंबेडकर नगर 30 दिसंबर 2020। जिला सेवायोजन कार्यालय राजकीय आईटीआई में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन अंतर्गत बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र मौके पर उपस्थित होकर उपस्थित छात्रों से रूबरू हुए। अपने संबोधन के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार निरंतर बेरोजगारों के लिए तरह-तरह की योजनाओं के तहत बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने का कार्य कर रही है। इस रोजगार मेले में छात्र एवं छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित होकर बाहर से आए हुए कंपनियों को अपना इंटरव्यू दिए। जिलाधिकारी ने छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस मेले का आयोजन पुनः जनवरी माह में किया जाएगा । इस दौरान शासन द्वारा रोजगार के लिए मुहैया लोन का भी सुविधा प्रदान की जाएगी जिससे कि जनपद के बेरोजगार युवा शासन द्वारा दिए जा रहे हैं लोन का लाभ लेकर अपने स्वरोजगार को भी संचालित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र को निराश नहीं रहना चाहिए और हौसलों के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए प्रत्येक को रोजगार मिलेगा रोजगार के अवसर सरकार निरंतर लोगों के बीच उपलब्ध कराने में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है । इस दौरान मेले में बाहर से तरह-तरह की कंपनियां उपस्थित होकर छात्रों का इंटरव्यू किए।
इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा सहित सेवायोजन कार्यालय के कर्मचारी एवं अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
Leave a comment