Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बाइक सवार दो अधेड़ एक कार की चपेट में आ गए, इसमें से एक अधेड़ स्कार्पियो में फंसकर छह किलोमीटर दूर तक घिसटता रहा - प्रतापगढ़

प्रतापगढ़:- बाइक सवार दो अधेड़ एक कार की चपेट में आ गए। इसमें से एक अधेड़ स्कार्पियो में फंसकर छह किलोमीटर दूर तक घिसटता रहा। उसकी तत्काल मौत हो गई और उसके साथ दूसरे अधेड़ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नगर कोतवाली के कुशफरा निवासी मुन्नी लाल रजक (50) अपने साथी राम जियावन (45) के साथ बाइक से शहर आने के लिए सोमवार शाम घर से निकले। जैसे ही वह प्रयागराज-अयोध्या हाइवे पर चढ़ने को हुए कि शाम करीब साढ़े छह बजे भवानीपुर पेट्रोल पंप के पास प्रयागराज की ओर तेज गति से जा रही कार ने उनको अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक समेत दोनों सड़क पर गिर गए और कार निकल गई। हादसा यहीं पर नहीं थमा, अगले ही पल उसी दिशा से एक स्कार्पियो काल बनकर तेज गति से वहां आ पहुंची। उसमें मुन्नी लाल फंस गया और कार चालक गाड़ी को बिना रोके भागने के चक्कर में उसे फंसाए हुए भाग निकला। करीब छह किमी दूर तक मुन्नी लाल उसी अवस्था में घिसटता रहा। सुनसान स्थान देखकर रामफल की इनारी के पास स्कार्पियो रोककर चालक ने उसे निकाला और बीच सड़क पर दाहिनी ओर उसका श फेंककर मौके से भाग गया। कुछ देर बाद किसी की नजर पड़ी तो चौकी की पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पड़े राम जियावन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर मारने वाली और घसीटने वाली दोनों गाड़ियों का पता नहीं चला है। टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है। मौके पर मिली बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
घटना स्थल पर रहे लोगों ने जब मुन्नी लाल को स्कार्पियो में फंसा देखा तो शोर मचाए। चालक पर दबाव बनाने के लिए दौड़े कि वह गाड़ी रोक दे, पर वह बेरहमी से गाड़ी को और तेजी से भगाता रहा। उधर से गुजर रहे जिस भी राहगीर की नजर स्कार्पियों में घिसटते मुन्नीलाल पर पड़ी, उनके रोंगटे खड़े हो गए।

छिलने से पहचान हुई मुश्किल

छह किलोमीटर तक घिसटने के बाद काल के गाल में समाए मुन्नी लाल का शव पहचानना मुश्किल हो रहा था। वह जगह-जगह छिल गया था। पैर व हाथ कई जगह मुड़कर टूट गए थे। उसे देखकर पुलिस वाले भी सिहर उठे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh