उपजिलाधिकारी ने कोटेदार की जाँच का आदेश दिया : कादीपुर
कादीपुर।विकास खँड करौदी कला के पहाडपुर कला कोटेदार की मनमानी के खिलाफ उपजिलाधिकारी कादीपुर ने जांच कर कार्यवाही का आदेश पूर्ति निरीक्षक को दिया है। उपजिलाधिकारी कादीपुर को दिए शिकायती पत्र में पहाडपुर कला निवासी अमरीश मिश्र ने आरोप लगाया कि कोटेदार राम नवल उपाध्याय के पौत्र विपिन उपाध्याय द्वारा दुकान का संचालन किया जाता है। शिकायत कर्ता का आरोप है कि कोटे का सँचालन कर रहे विपिन उपाध्याय द्वारा ग्रामीणों से न केवल अभद्रता की जाती है बल्कि अधिक पैसा लेकर खाद्यान्न वितरण में घटतौली भी की जाती है। घटतौली के संबंध में जब भी ग्रामीण विरोध करते हैं तो उक्त विपिन उपाध्याय न केवल गाली-गलौज करते हुए राशन देने से मना कर देता हैं बल्कि राशन कार्ड कटवाने की भी धमकी ग्रामीणों को देता हैं। शिकायतकर्ता अमरीश मिश्रा का यह भी आरोप है कि कोटेदार द्वारा घटतौली के साथ साथ ग्रामीणों से अधिक पैसे की वसूली भी की जाती है। तमाम अनियमितताओँ के साथ साथ कोटे का सँचालन कर रहा विपिन उपाध्याय ग्रामीणों से राशन कार्ड बनवाने के नाम पर भी पैसे की वसूली करता है। उपजिलाधिकारी कादीपुर महेंद्र कुमार सिँह ने शिकायतकर्ता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पूर्ति निरीक्षक दिवाकर को जांच कर कार्यवाही का आदेश दिया है।
Leave a comment