Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बिजली विभाग की लापरवाही से लगभग दो वर्षों से गांव में है अंधकार : खुटहन


  खुटहन जौनपुर 29 दिसंबर खुटहन थाना क्षेत्र शेखपुर सुतौली खुटहन जौनपुर गांव में ट्रक की चपेट में आने से विजली के पांच खंभे का तार टूट जाने के कारण पूरे गांव में अंधेरा छाया रहता है। कई बार गांव के लोगों द्वारा अधिकारियों से शिकायत की गई शिकायत पत्र दिया गया ।लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। किसान परेशान हैं एक बार प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री से भी शिकायत की गई जिला अधिकारी महोदय को भी शिकायत पत्र दिया गया। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई अधिकारी से वार्ता के क्रम से ज्ञात हुआ कि बजट बन रहा है दो साल से आज तक बजट का कुछ पता नहीं चल रहा है ।गांव के किसान बिना बिजली के हर माह बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं। जो कि गलत है जब बिजली नहीं तो बिल नहीं गांव के किसानों में आक्रोशित हैं। किसानों का कहना है, कि जब से बिजली नहीं तब से अब तक का बिल जमा नहीं करेंगे। आक्रोशित किसानों में धर्मेन्द्र कुमार यादव , विपिन चन्द्र यादव ,ओमप्रकाश यादव ,लालबहादुर ,शियोसाहब ,पलटू नट ,हासिम नट ,सुबेदार ,राजपत, मिठाई लाल, विबेक आदि मौजूद रहे


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh