किसान निधि के पैसे के लिए सैकड़ों किसान लगा रहे हैं चक्कर पर चक्कर : अंबेडकर नगर
अंबेडकर नगर। किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसानों को सही तरीके से ना मिल पाने से किसान आए दिन कृषि विभागका चक्कर लगाते रहते हैं ।आज सोमवार को भी सैकड़ों की संख्या में किसान अपने कागज को सही कराने व खातों में पैसा नहीं पहुंचने की जानकारी लेने के लिए विभाग के गेट पर सैकड़ों की संख्या में कृषक खड़े रहे।
बताते चलें कि सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को ₹2000 दिए जाने का प्रावधान है। जो कुछ किसानों को अभी तक नहीं मिल पा रहा है। उसी के चक्कर में किसान विभाग से जानकारी कर अपने कागजात सही कराने के लिए विभाग से लेकर तहसील और लेखपाल तक का चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं।
कटेहरी से आए किसान राम अवतार व रामपुर से आए किसान जगदीश ने बताया की अभी तक सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि का लाभ हम लोगों को नहीं मिल पाया है। उसी के चक्कर में कृषि विभाग से लेकर लेखपाल का चक्कर काटने के लिए हम लोग मजबूर हो रहे हैं।
कई दिनों से दौड़ने के बाद अब जाकर लगभग सभी कागज सही हो पाए हैं। लेकिन अब भी पैसा खाते में पहुंच जाए तो ही सही है। वहीं अगर देखा जाए तो कृषि विभाग द्वारा हजारों फर्जी लोगों को किसान सम्मान निधि का लाभ दे दिया गया है ।जिसकी शिकायत विभाग में कुछ कृषकों ने किया भी है लेकिन उसकी भी जांच विभाग ठंडे बस्ते में डाल कर मामले की इतिश्री कर दिया है।
Leave a comment