ट्रैक्टर की ट्राली से कुचलकर 10 वर्षिय बालक की मौत : हुसैनाबाद
फरिहा |निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकिया हुसैनाबाद गांव के समीप नहर की शाखा पर बदीउजमा के ईट भट्ठे के सामने साइकिल सवार 10 वर्षीय आदित्य पुत्र संतोष को ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मारते हुए कुचल दिया घायल अवस्था में परिजन फरिहा स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में दिखाया गया लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया रास्ते में ले जाते समय आदित्य की मौत हो गई | जानकारी के अनुसार रसूलपुर काजी याकूबपुर निवासी आदित्य पुत्र संतोष साइकिल से नहर की शाखा पकड़कर शेखपुरा स्थित चट्टी पर दुकान से सामान लेने जा रहा था कि इसी बीच तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चालक फरीदाबाद से मोइया मखदुमपुर लिंक रोड से शाखे की तरफ घुमा कि सामने से आदित्य को आता देख घबरा गया और ले जाकर जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने के बाद आदित्य ट्राली के नीचे आ गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई ट्रैक्टर चालक मौका पाकर जेसीबी के समीप खेत में ले जाकर ट्रैक्टर को खड़ा कर दिया और ट्रैक्टर चालक तथा जेसीबी चालक मौके से फरार हो गए जेसीबी और ट्रैक्टर थाना क्षेत्र के मिठनपुर गांव के है सूचना पाते ही गांव के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े परिजन आदित्य को लेकर अस्पताल गए और वहीं गुस्साई भीड़ ने जेसीबी का शीशा तोड़ दिया जानकारी पाकर फरिहा चौकी प्रभारी रत्नेश कुमार दुबे व थाना इंचार्ज मोतीलाल पटेल मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर काफी समझाया बुझाया परिजन मुआवजे को लेकर डटे रहे ढाई घंटे कड़ी मशक्कत समझाने बुझाने के बाद परिजन माने तब जाकर मामला शांत हुआ और पुलिस ने ट्रैक्टर जेसीबी को थाने भिजवा दिया आदित्य दो भाइयों में सबसे बड़ा था और एक बहन है आदित्य का पिता संतोष मजदूरी का कार्य करता है इसी से अपने परिवार का जीवन यापन चलाता है जबकि आदित्य के चाचा शंकर की मृत्यु 11 रोज पहले हो गयी थी उनकी तेरहवी मंगलवार को होनी तय थी इसी बीच परिवार में एक घटना और घट गई आदित्य की मां रेखा बदहवास स्थिति में रह रह कर बेहोश हो जा रही है गांव के लोगों ने बताया कि फतनपुर गांव के रहने वाले अरविंद यादव का खेत है जो अपने खेत में पोखरा बनवा रहे हैं जिसकी मिट्टी कुछ दिनों पूर्व क्षेत्र के किसी ईट भट्ठे पर दिया और वर्तमान समय में मिट्टी को अपने नवनिर्मित घर को पाटने के लिए ले जा रहे थे गांव वालों में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश दिखा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिये।
Leave a comment