Latest News / ताज़ातरीन खबरें

निज़ामाबाद कस्बे को मिली जाम से निजात


निज़ामाबाद आज़मगढ़ तमसा तट पर बसा ऐतिहासिक कस्बा निज़ामाबाद जहाँ पर ऋषि मुनियों ने तपस्या किया था जहाँ का मिट्टी का बर्तन देश ही नही विदेशों में भी अपनी ख्याति अर्जित कर चुका है।यहाँ के कई कुम्हारों को राष्ट्रपति पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।माता शीतला का पवित्र धाम यही पर स्थित है जहाँ पर श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए हमेशा आते रहते हैं।उस ऐतिहासिक कस्बे में जाम की समस्या काफी समय से चली आ रही थी कस्बे के अंदर के ब्यापारी काफी आहत थे क्योंकि जाम के कारण उनकी रोजी रोटी प्रभावित हो रही थी।जाम के कारण बराबर दुर्घटनाएं होती रहती थी जिसमे कई लोगो की मौतें भी हो गई थी

निज़ामाबाद उपजिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह,तहसीलदार सर्वेश कुमार गौर,नगर पंचायत निज़ामाबाद के अधिशाषी अधिकारी प्रहलाद कुमार पांडेय अपने समस्त सफाई कर्मचारियों और निज़ामाबाद के थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह अपने साथ काफी संख्या में फोर्स को लेकर निज़ामाबाद नई सड़क पर जो ठेला और खोमचे वाले जाम लगाकर सभी लोगो को त्रस्त किये थे उनके साथ अधिकारियों ने काफी सख्ती बरतते हुए उनके ठेले खोमचे को हटवाए और सख्त हिदायत दिए कि अब कोई भी ठेला खोमचा सब्जी वाले रोड जाम नही करेंगे जो भी रोड जाम करता हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जुर्माना लगाया जाएगा।लंबे समय के बाद अब जाकर जाम से निजात मिली है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh