नई सड़क निज़ामाबाद रोड अतिक्रमण करने वालों पर चला प्रशासन का डंडा
निज़ामाबाद आज़मगढ़ : निज़ामाबाद नई सड़क पर ठेलो खुमचो वालों द्वारा पूरी सड़क पर कब्जा करके ठेला और खुमचा लगाकर रोड को जाम करने के कारण कई बार दुर्घटना में कई लोग अपनी जान भी गवां चुके है।मगर अतिक्रमण नही हटा।प्रशासन के बार बार कड़ाई के बाद भी ठेला वाले नही मानते है।नई सड़क रोड से कस्बे के अंदर आना मुश्किल हो जाता है कस्बे के अंदर के दुकानदार काफी परेशान हो गए थे क्योंकि कस्बे के अंदर बाहरी लोग ठेलों वालो के जाम के कारण डर कर अपनी गाड़ी भी नही ला पाते थे ।इसीलिए आज प्रशासन के तरफ से तहसीलदार सर्वेश कुमार गौर,निज़ामाबाद थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह के साथ उपनिरीक्षक आकाश कुमार के साथ भारी पुलिश कर्मी और निज़ामाबाद नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी प्रहलाद पांडेय अपने समस्त सफाई कर्मचारियों के साथ नई सड़क पर पहुँचकर ठेलो वालो और अतिक्रमण कारियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए रोड को साफ करवाये और सख्त आदेश दिए कि अब अगर कोई भी ठेला वाला रोड पर ठेला खुमचा लगाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा।एक साथ प्रशासन के इतने लोगो को देखते ही रोड पर अतिक्रमण करने वालो में भगदड़ मच गई जो जिधर था वह अपना ठेला लेकर उधर ही भाग रहा था थोड़ी ही देर में रोड साफ हो गया।फिर प्रशासन के लोग फरहाबाद रोड पर भी अतिक्रमण कारियो के खिलाफ अभियान चलाकर रोड को साफ करवाये अब देखिए इस अभियान का असर कब तक रहता है.
Leave a comment