संत तुलसीदास पीजी कॉलेज में मनाई गई अटल जी की जयंती
कादीपुर । संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सुलतानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के उपलक्ष में काव्य पाठ एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एनएसएस के स्वयंसेवकों सहित महाविद्यालय के अनेक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया इस । इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक भी उपस्थित रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार तिवारी कार्यक्रम में उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया उन्होंने बाजपेई के जीवन दर्शन से विद्यार्थियों का परिचय कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ मदन मोहन सिंह रेखांकित किया कि किसी भी देश और समाज में नीति और अनुशासन का अत्यंत महत्व होता है और बाजपेई इसके बेजोड़ उदाहरण हैं। समारोह में डॉ सतीश कुमार सिंह, डाॅ संजीव रतन गुप्ता, डॉ राजकुमार सिंह ,डाॅ विनोद तिहारी, डाॅ समीर , डाॅ प्रभाकांत, डॉ सुरेंद्र प्रताप तिवारी, आदि भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का आयोजन डॉ संजय कुमार सिंह कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया ।
Leave a comment