बिजली बिल वसूली पर उठ रहें जायज़ सवाल का कर्मचारी ने दिया जायज़ जवाब
आज़मगढ़ : बिजली विभाग बिजली की तरह राजस्व बढ़ाने में जगह जगह कैम्प चला रहे है ,जी आप सही देख पा रहे है जिस तरह से पहले बिजली का कनेक्शन ले लो- अब उसी की तर्ज पर बिजली का बिल जमा कर दो इस पर बिभाग काम कर रहा हैं ।
आजमगढ़ के पवई खंड में सभी बिजली विभाग के अधिकारी अपना झोला व लैपटॉप व प्रिंटर मशीन लगाकर उपभोक्ताओं सहूलियत देने के कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैऔर उनका साथ बढ़ चढ़ के रहे है उनके संविदा कर्मी जो जेई कम इंजीनियर ज्यादा है।
ये लोग भी गांव गांव जाकर एनाउंस कर रहे है लोगो से घर घर जाकर कह रहे है बिजली का बिल चुकता कर दो ब्याज नही लगेगा ,इसी कड़ी में पवई खंड क्षेत्र में लाइन मैन हरेन्द्र यादव सहित कई लाइन मैन दिन रात एक किये हुए है ,और जागरूता फैला रहे है कि जल्दी बिल जमा कर दो ब्याज नही लगेगा
कैम्प लगाने वाले अधिकारी खंड विकाश अधिकारी पवई
राधे श्याम यादव ,अपर अभियंता ,नितेश अग्रहरि
कैशियर आलोक सिंह ,कार्यालय सहायक (बड़े बाबू) विपिन शर्मा , लाइन मैन हरेंद्र यादव
पूरे पवई खंड में 300 कमर्शियल मीटर हैं के उपभोक्ता हैं
जब हमारे स्वत्रंत संवाददाता बृजेन्द्र बी यादव उनसे जाना कि कितना काम हुआ..?
अधिकारी व पूरा बिजली विभाग एक स्वर में बोला कुल 80 परसेंट का बकाया वसूल कर लिया गया है। बाकी 20 परसेंट जल्द हम समय रहते पूरा कर लेंगे,
वसीली का मकसद यूपी गौरमेंट का रेवेन्यू बढ़ाने को हैं।
जब से यूपी सरकार ने कुछ जिलों को निजीकरण की बात कही थी तब सभी क्या कर्मचारी या अधिकारी एक साथ खड़े नजर आये थे
उसी का नतीजा हैं आज पर सुप्रीम कोर्ट निजी कारण पर पर रोक लगा दिया है। इसी क्रम में दिन रात काम कर के रेवेन्यू बढ़ाने के मूड में दिख रहे है
Leave a comment