गोवंशों के संरक्षण के सिलसिले में अम्बेडकर नगर जिलाधिकारी ने लिया बैठक
अंबेडकरनगर।जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गोवंशो के कुशल संरक्षण हेतु समीक्षा बैठक किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निराश्रित गोवंशो के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जन सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिसके लिए जन जागरूकता कर गोवंशो के प्रति सहृदयता, सद्भावना एवं दया का भाव लोगों में विकसित किया जाना हम सब की प्रथम प्राथमिकता है। उन्होंने समस्त नोडल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ठंड से बचाव के लिए सैड (वायु रोधी), अलाव की व्यवस्था पशुओं की संख्या के सापेक्ष होना चाहिए। उन्होंने डीएसओ को निर्देश देते हुए कहा कि बोरे की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए,जिससे पशुओं के लिए जुट का कोट प्रयाप्त मात्रा में बनाया जा सके।उन्होंने कहा कि पशुओं के खाने पीने के लिए सभी पशु आश्रय स्थलों पर चुनी ,चोकर ,गुड़ की पर्याप्त व्यवस्था समस्त नोडल अधिकारी अवश्य करा लें।
Leave a comment