Latest News / ताज़ातरीन खबरें

उप्र होमगार्ड्स अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशनने होमगार्डों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

बिलरियागंज/आजमगढ़ उप्र होमगार्ड्स अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पाठक के नेतृत्व में होमगार्डों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने महाराजगंज कोतवाली के एसएचओ पर होमगार्ड जवान के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया।जिलाध्यक्ष श्री पाठक ने कहाकि महाराजगंज कोतवाली पर तैनात एसएचओ द्वारा होमगार्ड जवानों की ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इतना ही नहीं जब होमगार्ड जवान थाने पर पहंचते है तो उनके साथ बदसलूकी व गाली गलौज करने की शिकायत संगठन के सामने बराबर आ रही है। होमगार्ड जवान दिनेश सिंह, सूर्यप्रकाश तिवारी के साथ कुछ ऐसा ही बर्ताव महाराजगंज कोतवाली प्रभारी द्वारा किया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी के इस रवैये से होमगार्ड जवान में काफी आक्रोश व्याप्त है। जिला कमान्डेंट के आदेश की भी अवहेलना हो रही है। उन्होने कहाकि होमगार्ड जवानों का उत्पीड़न अगर बंद नहीं हुआ तो आगामी 1 जनवरी से जिले के सभी होमगार्ड जवान ड्यूटी बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर मर्याद यादव, राजेश शुक्ला, दिनेश सिंह, नीरज मिश्रा, महेन्द्र यादव, दूधनाथ, राजेश मौर्या, दयाराम यादव, अंगद यादव, सत्यमित्र दूबे, ओंकार प्रजापति, रीना देवी, कविता उपाध्याय आदि होमगार्ड जवान मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh