Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जमीन धसने से धराशाई हुई काफी पुरानी मार्केट - लखनऊ

लखनऊ:- जमीन धसने से धराशाई हुई काफी पुरानी मार्केट। गाड़ियों के पार्ट्स और गाड़ियों की रिपेरिंग की है ये मार्केट। सुबह होने के चलते दुकाने थी बन्द। दुकान बंद होने से टला बड़ा हादसा । रोजाना रहती है मार्केट में बड़ी संख्या में लोगो की भीड़। दुकाने जमीदोज होने से दुकानदारों का हुआ लाखो का नुकसान। चौक के कोनेश्वर चौराहा स्थित फायर विभाग के ऑफिस के सामने स्थित मार्केट हुई जमीदोज। इसे देखते ही सड़क से गुजर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलने पर दूकान के मालिक और पुलिस मौके पर पहुंची, गनीमत रही कि घटना के वक्‍त दुकाने बंद होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। इन दुकानों का सारा माल और मलबा करीब 30 फीट नीचे गड्ढे में चला गया। दुकानदार माल निकालने की कोशिश करने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा के दृष्टिगत रोक दिया।
जानकारी लेने पर व्यवसायी ने बताया कि सुबह वह सो रहे थे। तभी दुकान के आस-पास रहने वाले लोगों ने उन्हें फोन किया। घटना की जानकारी मिलते ही उनकी नींद उड़ने के साथ ही पैरों तले से जमीन खिसक है। वह आनन-फानन भागकर दुकान पहुंचे टी तबाही का मंजर देख हैरान हो गए। उन्होंने बताया कि दुकान में काफी सामान रखा था। कुछ रुपया भी था। दुकान धंसने से सारा माल मलबे के साथ 30 फीट गहरे गड्ढे में चल गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh