Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सिकंदरपुर गांव में 5 वर्षों से टूटी पड़ी है सड़क लोगों को हो रही परेशानी : आज़मगढ़

अतरौलिया ।सिकंदरपुर गांव में 5 वर्षों से टूटी पड़ी है सड़क लोगों को हो रही परेशानी ।बता दें कि क्षेत्र के सिकंदरपुर में 5 वर्षों से गांव की मुख्य सड़क टूटी तथा गड्ढा युक्त अवस्था में पड़ी है जिस पर पानी लग जाने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही ग्रामीणों द्वारा पानी से होकर ही गुजरना पड़ता है जिसे लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है ।वही लोगों का आरोप है कि 5 वर्षों से टूटी सड़क को देखने कोई अधिकारी नहीं आता और ना ही कोई कर्मचारी । ऐसे में अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है कि रास्ता बना दिया जाएगा लेकिन अभी तक इस रास्ते पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं हुआ ।सिकंदर पुर गांव निवासी गायत्री ने बताया कि गांव का मुख्य मार्ग टूटा फूटा है 5 वर्षों से हम लोग बराबर आते जाते हैं सड़कों पर पानी लग जाता है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। स्थानीय नीलू देवी ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा केवल आश्वासन दिया जाता है यह रास्ता जल्द से जल्द बन जाएगा परंतु 5 साल गुजर चुके रास्ते का निर्माण नहीं हुआ। गांव की समस्या से लोगों को गुजरना पड़ता है जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh