Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अक्षय नवमी तिथि को मोदनवाल समाज के जनक पूज्यनीय मोदनसेन महराज का अवतरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन

फूलपुर आजमगढ़, अक्षय नवमी तिथि को मोदनवाल समाज के जनक पूज्यनीय मोदनसेन महराज का अवतरण दिवस पर बाबा परम हंस मन्दिर प्रांगण में मोदनवाल कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री मोदन सेन जी महराज के चित्र पर, मोदनवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष, घनश्याम दास मोदनवाल व प्रांतीय अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं दीप प्रजवलित कर किया। इसके बाद आए अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर किया गया।ने कहा कि समाज के बच्चो को शिक्षित करे। जिससे समाज हर दिशा में आगे बढ़े। शिव शंकर जी ने कहा कि हमें नदी का किनारा नहीं बनना हमें नदी का धारा प्रवाह बनना है। जों गतिमान हो कर निरन्तर आगे बढ़े। हमें राजनीति में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है। जिससे सत्ता के गलियारे तक अपनी पहुंच बना सके। उन्होंने 19 दिसम्बर 21 को रविद्रालय लखन ऊ ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आग्रह किया। मुख्य अतिथि घनश्याम जी ने कहा शिक्षा के प्रति जागरूक एवम राजनीति और हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले।,, इस अवसर पर आलोक आर्य, रमेश मोदनवाल, ज्ञान प्रकाश, मख्खन लाल, प्रहलाद, जीत लाल, अशोक मोदनवाल, अभय सिंह, राजेश मोदनवाल, चंचल प्रसाद, समर सिंह, सुरेश, महेन्द्र कुमार, ओंकार नाथ, श्याम जी, विमलेश,गौरव, किशन,निहाल, हिमांशु, सहित काफी संख्या में मोदनवाल समाज के लोग मातृ शक्तिया भी उपस्थित थीं। सभी ने अपने ईष्ट देव को पुष्पर्चन कर नतमस्तक हुए। और भोजन,प्रसाद ग्रहण किया। कार्य क्रम की अध्यक्षता दशरथ मोदनवाल, संचालन विष्णु मोदनवाल ने किया। मोदन सेन जी के जयंती के अवसर पर गरीब बस्ती में आलोक आर्य प्रदेश अध्यक्ष, व आयोजक मण्डल ने मिष्ठान व बच्चो को खिलौने वितरण किया गया। जिसे पाकर गरीब बच्चे खुश हुए। आयोजक मण्डल भी उनके खुशी में भाव विभोर हो उठा। अध्यक्ष अभय सिंह व संगठन मंत्री राजेश ने संयुक्त रूप से सभी श्रद्धालुओ का आभार व्यक्त किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh