Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अल-फारूक पब्लिक स्कूल में चिल्ड्रंस डे पर बच्चों के लिए प्रोग्राम का किया गया आयोजन

आज़मगढ़ आज दिनांक 14 नवंबर 2021 दिन रविवार को थाना निज़ामाबाद क्षेत्र अल-फारूक पब्लिक स्कूल में चिल्ड्रंस डे को बच्चों के लिए प्रोग्राम का आयोजन किया गया। वाद विवाद का प्रोग्राम जिसका टॉपिक शिक्षा का महत्त्व रखा गया। जिसमे कामयाब छात्रों को पुरुस्कार तथा सभी छात्रों को चॉकलेट और गुब्बारे दिए गए प्रोग्राम का संचालन रहनुमा mam और शगुफ्ता mam ने किया जज की भूमिका आयशा mam और आयशा इरशाद mam ne निभाई
स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर मोहम्मद ज़ीशान ने बच्चों को इस दिन की महत्ववता और शिक्षा और स्वास्थ्य का महत्व बताया उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू के बलिदान और कर्तव्यों के साथ बच्चों से उनके प्रेमपूर्ण व्यवहार को भी बताया
अंत में पुरुस्कार वितरण के उपरांत आयशा इरशाद mam ने बच्चों को मेहनत से शिक्षा हासिल करने के लिए प्रयत्न शील रहने के लिए कहा। इस अवसर पर क़ासिम अहमद हाफिज इमरान, हंजला फैज़ और एजाम तबरेज़ मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh