कैलासी महिला विकास समिति द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन :अतरौलिया
अतरौलिया। आज शुक्रवार को कैलाशी महिला विकास समिति द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती गुजराती देवी इंटर कॉलेज गदनपुर,हिच्चन पट्टी आजमगढ़ में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा करते हुए दीप प्रज्वलित कर की गई ।इसके उपरांत विभिन्न छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधित विभिन्न प्रकार के चित्र बनाएं गए तथा इस कार्यक्रम में चयन कमेटी योगेंद्र ,शिवकांत यादव ,अमरनाथ यादव तथा पुनीता देवी द्वारा पांच अच्छी चित्रकारी करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया ।जिसमें प्रथम स्थान डाली रावत ,द्वितीय स्थान आसफीन बानो ,तृतीय स्थान नेहा भारती, चतुर्थ स्थान अंतिमा ,पंचम स्थान अनु यादव और छठा स्थान गुलिस्ता को दिया गया। चित्रकारी प्रतियोगिता में स्थान पाकर छात्राओं में काफी उत्साह रहा तथा इसी क्रम में भवरनाथ चौराहे पर अजय कुमार विश्वकर्मा आरक्षी पुलिस आजमगढ़ के उपस्थिति में सड़क सुरक्षा संबंधित पोस्टर भी बांटे गए ।इस कार्यक्रम में दिलीप यादव ,विजयमणि, प्रियंका ,रेनू गंगा प्रसाद ,नितिन आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment