मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक :कोयलसा
आजमगढ़ मण्डल के कोयलसा ब्लाक अन्तर्गत मा सिंगारी देवी इंटर कालेज के सभागार में प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति कार्य क्रम के तहत एक समारोह थाना कप्तानगंज प्रभारी इंस्पेक्टर मुहम्मद नदीम अहमद फरीदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें नारियों के साथ हो रहे अन्याय न अत्याचार के खिलाफ तैयार रहने की प्रेरणा मौजूद महिलाओं व छात्राओं को दी गई । इंस्पेक्टर मुहम्म्द नदीम अहमद फरीदी ने अध्यक्षीय संबोधन में महिलाओं व छात्राओं को सम्वोधित करते हुए कहा कि वे लोग अपने आप को अब कत्तयी कमजोर न समझे पुलिस प्रशासन उनके साथ हमेशा खड़ा है जब भी महिलाओं व छात्राओं को लगे कि उनके साथ अनैतिक होने वाला है तो वे तुरंत 112 व 1090पर काल करें जिससे कि पुलिस वहां सहायता हेतु तुरंत पहुंच जाय। यदि महिला को उनके घर के अन्दर भी किसी प्रकार का अत्याचार हो रहा है तो वे अपनी आवाज को बुलंद करते हुए पूलिस का सहयोग लें। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर जीतेन्द्र सिंह कांस्टेबल नित्यानंद सिंह कांस्टेबल पंकज यादव कांस्टेबल अवधेश सिंह अंकुर तिवारी वह महिला कांस्टेबल आंशू यादव कालेज के प्रवन्धक विजेंद्र यादव सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment