इनामी डकैत हुआ घायल ,निजामाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता
आज़मगढ़ 25 हज़ार का इनामिया मुठभेड़ में चढ़ा पुलिस के हत्थे आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार की रात पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामिया डकैत घायल हो गया । वह चार दिन पूर्व अहरौला इलाके में पेट्रोल पंप पर हुई डकैती में वांछित था
पेट्रोल पंप पर हुई डकैती में वांछित बदमाश चंद्रजीत उर्फ पत्तर पुत्र तिलकधारी निवासी हटवा थाना मेहनगर पुलिस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है ।उसके पास से एक 32 बोर की पिस्टल ,मौके से खाली व भरे कारतूस व एक चोरी की बाइक बरामद किया गया है
थाना निज़ामाबाद के गांधारी क्षेत्र में बुधवार की रात लगभग नौ बजे निज़ामाबाद व अहरौला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ में थाना मेहनगर का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर चंद्रजीत पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया । इसने अपने साथियों के साथ चार दिन पूर्व अहरौला क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप से शाम के समय हथियारों के बल पर लगभग एक लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया था इस पर हत्या ,लूट व अन्य संगीन धाराओं के 20 से अधिक अभियोग पूर्व से पंजीकृत हैं।
एक बार फिर बतादेकि,पुलिस मुठभेड़ में 22 मुकदमो का वांछित एक अभियुक्त घायल एक अदद नाजायज पिस्टल 32 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 32 बोर, 03 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, एक पिलेट 32 बोर, एक मोबाईल सैमसंग (की–पैड) व थाना अहरौला में पेट्रोल पम्प पर हुई लूट का नगद 9170 रु0 व एक अदद चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार व एक अभियुक्त फरार।
निज़ामाबाद आज़मगढ़। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद मे हो रही लूट/डकैती के घटनाओ की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह अपने हमराही पुलिश कर्मियों के साथ क्षेत्र मे भ्रमण पर थे कि थाना अहरौला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 206/20 धारा 395,506 भादवि के अनावरण के सम्बन्ध मे सुरागरशी पतारशी करते हुये थानाध्यक्ष अहरौला श्रीप्रकाश शुक्ला भी अपने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ थाना क्षेत्र मे भ्रमणशील थे कि नन्दनगर मे मुलाकात के दौरान अपराधियो के बारे मे वार्ता करते हुये वाहन चेकिंग करने लगे कि फरिहां कि तरफ से दो व्यक्ति एक मोटर साईकिल पर सवार होकर आते हुए दिखाई दिये कि पुलिस बल द्वारा रुकने के ईशारा करने पर मोटर साईकिल चालक द्वारा घुमाकर भागने लगा कि पुलिस बल द्वारा अपनी- अपनी सरकारी जीप से पीछा किया गया जिससे मोटरसाईकिल पर सवार व्यक्तियों द्वारा ग्राम गन्धुवई को जाने वाली लिंक रोड की ओर मुड़कर भागने लगे कि पुलिस द्वारा थाना हाजा व डेल्टा को जरिये वायरलेस सेट से सूचित करते हुए इनका पीछा किया जाने लगा कि उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा हडबड़ी में गुन्धुवई रोड पर दाहिने ओर बने खण्डहर कोल्ड स्टोरेज के पहले कच्चे रास्ते पर भागने का प्रयास किये कि मिट्टी होने के कारण गिर पडे और पुलिस वालों के अपने पीछे आते देखकर दोनों व्यक्तियों द्वारा पुलिस वालों को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगे और पुलिस बल द्वारा बचते हुए आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई लेकिन पुनः दुस्साहसिक तरीके से पुलिस बल पर फायर किये कि जानमाल की सुरक्षार्थ हेतु दोनों प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा आत्मरक्षार्थ में दो-दो राउण्ड नियन्त्रित व सिखलाए हुए तरीके से फायर किये कि गाड़ी की रोशनी मे देखा गया कि दोनों व्यक्तियों में एक व्यक्ति भागते हुए दिखाई दिया कि प्रभारी निरीक्षक द्वारा पीछा किया गया तो अन्धरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा और पुलिस बल द्वारा सिखलाये हुए तरीके दुसरे व्यक्ति के पास पहुचने पर देखा गया तो एक व्यक्ति के दाहिने घुटने के उपर से खून रिश रहा है जिसके दाहिने हाथ के पास एक अदद पिस्टल मिला उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम चन्द्रजीत यादव उर्फ पत्तर उर्फ धरपत्तर पुत्र तिलकधारी यादव सा0 हटवा थाना मेहनगर आजमगढ़ बताया तथा भागने में सफल रहे दूसरे साथी का नाम लकी पुत्र अज्ञात पता अज्ञात बताया । अभियुक्त चन्द्रजीत यादव उपरोक्त की जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुए जीन्स से एक अदद मोबईल सैमसंग की- पैड व 9170 रुपये बरामद हुए जिसके सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि यह पैसा थाना क्षेत्र अहरौला में हूई पेट्रोल पम्प पर एक लाख आठ हजार की डकैती में मिले रुपयों में से बचा हुआ रुपया है, तथा मोटरसाईकिल के विषय में पूछा गया तो बताया कि यह मोटर साईकिल दो- तीन साल पहले निजामाबाद से चोरी किया था जिसका प्रयोग नम्बर प्लेट बदल बदल कर साथियों के साथ घटना करता हूँ, तथा अहरौला में पेट्रोल पम्प पर हुई डकैती में भी किया गया था। मौके पर पड़ी मोटर साईकिल नं0 UP50AG1294 व चे0न0 MBLJA06AMEGM12437 व इ0नं0 JA06EJEGM16038 है। घायल बदमाश चन्द्रजीत यादव उपरोक्त को अपराध का बोध कराकर समय 20.45 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया चूकि गोली लगने के कारण पैर से रक्त श्र्वा हो रहा था जिसके ईलाज हेतु कर्म0गण की मदद से इलाज हेतु मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ रवाना किया गया।
पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0- 216/20 धारा 307,411,412,473 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना निजामाबाद आजमगढ़
अभियुक्त द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर पूर्व से ही अपराध मे लिप्त होकर अपराधीक इतिहास मे दिये गये अभियोगो मे सम्मिलित होने एवं थाना अहरौला मे हुये लूट की घटना मे सम्मिलित होने की बात को स्वीकार कर रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह थाना निजामाबाद,
2. थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल थाना अहरौला आजमगढ़
3. हे0का0 अरबिन्द यादव थाना निजामाबाद,
4.हे0का0 अवधनाथ यादव थाना निजामाबाद,
5. का0 मनोज शर्मा थाना निजामाबाद,
6. का0 अरबिन्द कश्यप थाना निजामाबाद,
7.का0 सुमित कुमार- I थाना निजामाबाद,
8.हे0का0 अरबिन्द सिंह थाना अहरौला आजमगढ़
9. का0 सत्येन्द्र यादव थाना अहरौला
10. का0 विश्वामित्र थाना अहरौला आजमगढ़
Leave a comment