Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गोबर फेंकने को लेकर विवाद, अधेड़ महिला पर जानलेवा हमला

आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदावं टिकरिया गांव में गुरुवार की सुबह गोबर फेंकने के विवाद को लेकर विपक्षियों ने लाठियों से पीटकर 40 वर्षीय महिला को अधमरा कर दिया। मरणासन्न हालत में महिला को फूलपुर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का कारण भूमि संबंधी विवाद बताया जा रहा है।
नंदावं टिकरिया ग्राम निवासी दयाराम यादव व उनके पट्टीदार लालबहादुर यादव के बीच लंबे समय से भूमि संबंधी विवाद चल रहा है। गुरुवार की सुबह दयाराम की 40 वर्षीय पत्नी गुड्डी देवी घर से लगभग 200 मीटर दूर स्थित घूर स्थल पर गोबर फेंकने गई थी। इसी दौरान वहां पहुंचे विपक्षियों से गोबर फेंकने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। विरोध करने पर लाठी-डंडे से लैस विपक्षियों ने गुड्डी देवी पर हमला बोल दिया। घायल महिला की चीख पुकार सुनकर परिजन भी भाग कर मौके पर पहुंचे। मरणासन्न हालत में रही महिला को आनन-फानन उपचार के लिए फूलपुर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को लेकर परिजन घर लौटे और घटना की जानकारी मुकामी थाने को दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर पक्ष फरार हो चुका था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के एक पुत्र व दो पुत्री बताई गई हैं। घटना के बाबत मृतक पक्ष की ओर से हमलावरों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh