Latest News / ताज़ातरीन खबरें

रामलीला के स्टेज पर चढा दरोगा, हुआ बवाल


आजमगढ़। देवगांव कोतवाली में मुख्य कस्बा में चल रही रामलीला में बुधवार की रात को बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि देर शाम को जब रामलीला के शुरू होने का समय था, तभी भीड़ जुटाने के लिए गीत संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान स्थानीय युवक महिला के वेश में डांस कर रहे थे। तभी वहां मौके पर देवगांव कोतवाली में तैनात दरोगा अनुपम जयसवाल पहुंच गए, उन्होंने गाना और डांस रुकवाने का निर्देश दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दरोगा जी सीधे स्टेज पर पहुंच गए और डांसर को डपट कर हटाने लगे। इसके बाद गीत संगीत रुक गया। दरोगा का रूप देखकर स्थानीय दर्शक जो वहां मौके पर मौजूद थे वह बौखला गए। स्टेज पर जूता पहनकर चढ़ने से लोगों में नाराजगी थी। रामलीला रुकने की अफवाह के बाद वहां सैकड़ों की भीड़ लग गई और नारेबाजी शुरू हो गई। इसके बाद देवगांव त्रिमुहानी को जाम कर दिया गया। मौके पर सीओ लालगंज समेत देवगांव कोतवाली व अन्य आसपास के थानों की फोर्स पहुंच गई। उधर दरोगा जी भी भीड़ का रौद्र रूप देख मौके से भागे और देवगांव व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल के घर में जाकर शरण लिए। मौके पर पुलिस अधिकारी की सुनने को लोग तैयार नहीं थे। इसके बाद लालगंज भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय भी पहुंच कर लोगों को समझाए और अधिकारियों से बातचीत के बाद इससे स्टेज से दरोगा की लाइन हाजिर होने की बात कही। काफी मशक्कत के बाद ढाई घंटे बाद किसी प्रकार से रामलीला को शुरू किया जा सका।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh