Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मण्डलीय युवा उत्सव के अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता

आजमगढ़ 10 अक्टूबर-- युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग आजमगढ़ द्वारा मण्डलीय युवा उत्सव के अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता प्रतिभा निकेतन सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल आजमगढ़ में सम्पन्न हई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ विजय विश्वास पन्त द्वारा माँ वीणावादिनी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित करके किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के युवा सकारात्मक ऊर्जा से भरे हैं, उन्हें सही मागदर्शन की आवयकता है। यह कार्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता एव खेल के माध्यम से युवा कल्याण विभाग सम्पादित कर रहा है। मण्डल के तीनों जनपदों से आये हुए कलाकार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त करके मण्डल का रोशन करें, यही मेरी शुभकामना है।
जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह ने मुख्य अतिथि एवं जनपद के कोने-कोने से आये हुए कलाकरों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के बारे में प्रकाश डाला।
प्रतियोगिता का समापन गिरीश चतुर्वेदी से0नि0 प्रशासनिक अधिकारी एवं पूर्व अध्यक्ष ग्राम विकास मिनिस्टीरियल उ0प्र0, लखनऊ द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि युवा कल्याण विभाग ग्रामीण एवं शहरी अंचल में छिपे हुए कलाकारों को मंच प्रदान कर रहा है, यह एक सराहनीय कार्य है।
निणार्यक मण्डल में डा0 निशा यादव प्राचार्य श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय आजमगढ़, अनीता यादव प्रवक्ता संगीत श्री अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज आजमगढ़, साधना त्रिपाठी प्रवक्ता संगीत राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ एवं सपना बनर्जी रहीं। प्रतियोगिता का संचालन डाॅ राजेश सिंह द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता का परिणाम के अंतर्गत लोकनृत्य मे आजमगढ़ प्रथम, मऊ द्वितीय, बलिया तृतीय, लोकगीत मे आजमगढ़ प्रथम, मऊ द्वितीय, बलिया तृतीय, हारमोनियम मे आजमगढ़ प्रथम, बलिया द्वितीय, मऊ तृतीय, तबला वादन मे आजमगढ़ प्रथम, बलिया द्वितीय, मऊ तृतीय, शास्त्रीय गायन मे आजमगढ़ प्रथम, मऊ द्वितीय, बलिया तृतीय एकांकी मे बलिया प्रथम, मऊ द्वितीय, आजमगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक रमाकान्त वर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य ध्रुव चन्द मौर्य, उपक्रीड़ा अधिकारी राजनरायन, पूर्व रेंजर वन विभाग नागेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी श्रीबंश पाण्डेय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आजमगढ़ सुरेन्द्र, जगदीश प्रसाद यादव, अनीश कुमार मौर्य, आस्था सिंह, उमेश कुमार, शिश शेखर राय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बलिया शरद यादव, कनिष्ठ सहायक मऊ चौधरी सर्वेश सिंह, वरिष्ठ सहायक शरद कुमार वर्मा, शिवमोहन सिंह आदि उपस्थित रहें


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh