Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ग्लोबल हैण्डवास डे 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक

आजमगढ़ 10 अक्टूबर-- मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने अवगत कराया है कि प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर ग्लोबल हैण्डवाशिंग डे के रूप में मनाया जाता है। परन्तु 15 अक्टूबर 2021 को विजयादशमी का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण ग्लोबल हैंडवाशिग डे कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 11 अक्टूबर 2021 से 13 अक्टूबर 2021 तक मनाया जायेगा। वर्तमान में कोविड-19 महामारी व वेक्टर जनित बीमारियों का संक्रमण होने की संभावना रहती है। ऐसे में महत्वपूर्ण समय मे खाना खाने से पहले मुँह, आँख, नाक, कान छूने से पहले, शौचालय के प्रयोग के बाद साबुन से हाथ धोना अत्यन्त महत्वपूर्ण है। साबुन से हाथ धोने से डायरिया की घटनाओं में 30 प्रतिशत और हाथ की गन्दगी से होने वाले संक्रमण विशेष रूप से 5 वर्ष के कम उम्र के बच्चों में 20 प्रतिशत तक कम हो सकती है। कोविड -19 के संदर्भ में एक अध्ययन से पाया गया कि साबुन से नियमित रूप से हाथ धोने से कोविड-19 के संक्रमण की संभवना को 36 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। भारत में से 5 वर्ष के कम उम्र के बच्चों में होने वाली 2.3 मिलियन वार्षिक मुत्यु में से 13-14 प्रतिशत डायरिया संबंधी बीमारियों के कारण होती है। इसलिए वैश्विक हैण्डवाशिंग दिवस को दुनिया भर में नीति निर्माताओं व समाज के सभी वर्गों को एक सक्षम वातावरण बनाने और महवपूर्ण समय पर हाथ धोने को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी, एईएस/जेई/डायरिया, डेंगू महामारी के समय में सभी गाँवों, स्कूलों, ऑगनबाड़ी केन्द्रों, सरकारी कार्यालयों और सभी ग्रामीण, शहरी नागरिको को साबुन से हाथ धोने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए दिनांक 11 अक्टूबर 2021 से 13 अक्टूबर 2021 तक शासनादेश के अनुसार विश्व हाथ धुलाई दिवस के रूप में मनाया जायेगा। जिसमें जनपद में समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों, संचालित प्राइवेट स्कूलों एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में भी यह कार्य किया जाना अनिवार्य है। अतएव जनपद के सभी विद्यालयों एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों में पढ़ रहे बच्चों को हैंड वाश की क्रिया का प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है। इस क्रम में ग्लोबल हैंडवाश कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालय में प्रार्थना के पश्चात निधार्रित कार्यक्रम 13 अक्टूबर 2021 तक सतत किया जाना है। समस्त अध्यापक एवं ऑगनबाडी कार्यकत्री द्वारा अपने अपने विद्यालय एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों का ग्लोबल हैंडवाश कार्यक्रम हेतु निर्धारित दिनांक 11 अक्टूबर 2021 से 13 अक्टूबर तक कोविड-19 के आदेशों का पालन करते हुए हैण्डवाशिंग अभ्यास कराते हुए बच्चों को फोटो अनिवार्य रूप से ब्लाक से संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत को विद्यालय नाम सहित 2 अलग-अलग फोटोग्राफ "ग्लोबल हैण्डवाशिंग" ग्रुप आजमगढ़ के व्हाट्सएप पर भेजना सुनिश्चित करेंगे।
ग्लोबल हैंडवाश के कार्यक्रम में अनुश्रवण हेतु विकासखंड अहिरौला हेतु अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अतरौलिया हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी, अजमतगढ़ हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, बिलरियागंज हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, हरैया हेतु डीसी मनरेगा, कोयलसा हेतु प्राचार्य डायट आजमगढ़, जहानागंज हेतु प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई आजमगढ़, लालगंज हेतु जिला विकास अधिकारी, महराजगंज हेतु अधिशासी अभियंता जल निगम, मार्टिनगंज हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मेहनगर हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी, मिर्जापुर हेतु जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, मोहम्मदपुर हेतु जिला कृषि अधिकारी, पल्हना हेतु जिला गन्ना अधिकारी, पल्हनी हेतु जिला परियोजना अधिकारी, पवई हेतु डीसी एनआरएलएम, फूलपुर हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, रानी की सराय हेतु जिला पूर्ति अधिकारी, सठियांव हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य आजमगढ़, तहबरपुर हेतु जिला उद्यान अधिकारी, तरवां हेतु जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी तथा विकासखंड ठेकमा हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप मे नामित किया गया है l
इसी के साथ ही समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी सा0स्वा0के0 तथा सहायक विकास अधिकारी (पं0) कों विकास खंड स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किया गया हैंl
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि समस्त स्कूलों में 11 अक्टूबर को ग्राम प्रधान/अध्यापक/आंगनवाड़ी कार्यकत्री/आशा सफाई कर्मचारियों द्वारा साबुन बैंक की स्थापना की जाएगीl प्रार्थना के पश्चात शौचालय के बाद हैंडवाश प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जाएगा, स्कूल अस्तर पर स्वच्छ हाथ धुलाई का चित्रकारी/निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा विकासखंड स्तर पर 05 विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगाl 12 अक्टूबर को विकासखंड स्तर तथा ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छ हाथ धुलाई का अभ्यास कराया जाएगा l दिनांक 13 अक्टूबर को ग्राम पंचायत स्तर, आंगनवाड़ी केंद्र/ समस्त कार्यालयों मे विश्व हाथ धुलाई हेतु रैली निकाली जाएगी l
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिलास्तरीय नामित सभी नोडल अधिकारी आवंटित विकास खण्ड स्तर पर सघन अनुश्रवण एवं निरीक्षण करते हुये विकास खण्ड स्तरीय रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। विकास खण्ड स्तरीय नामित सभी नोडल अधिकारी आवंटित विकास खण्ड के कार्यालय के साथ-साथ समस्त विद्यालयों पर विश्व हाथ धुलाई दिवस और साबुन बैंक कार्यक्रम को सफल कराया जाना तथा अन्य बाल विकास परियोजना अधिकारी/एनपीआरसी कोआर्डीनेटर तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करेंl


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh