Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ब्लॉक महराजगंज पर 41 ग्राम प्रधानों को ब्लॉक प्रमुख पति ने दिया प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

महराजगंज-आजमगढ़ । महाराजगंज ब्लॉक पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दूसरे दिन महाराजगंज ब्लाक में दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । पंचायती राज विभाग ने इस योजना को ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान के तहत ब्लॉक में प्रधानों को ट्रेनिंग दी गई । पंचायती राज विभाग के मास्टर ट्रेनर सुरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ दीपक सिंह, राम स्वरूप, फणींद्र पाठक ने लगभग 41 ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर पंचायती राज व्यवस्था से जुड़ी हुई जानकारी साझा की गई, ग्राम सभा की समितियां जैसे प्रशासनिक समिति शिक्षा समिति व स्वास्थ्य समिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । प्रशिक्षण के दौरान सरकार की जितनी योजनाएं है, उसको हम अपने ग्राम सभा में कैसे लागू करेंगे किस प्रकार से टीम गठित की जाएगी किस प्रकार से पंचायती राज विभाग के कार्यों को उनके समक्ष रखा जाएगा नए प्रधान लोगों को ग्राम सभा के विकास में क्या भूमिका होती है, इस पर विस्तार से प्रकाश डाला गया, सभी लोगों को पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित बुकलेट भी प्रदान की गई, जिसमें ग्राम सभा की क्रिया कलाप प्रस्ताव व कार्य योजना की जानकारी समाहित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पारस नाथ यादव ब्लॉक प्रमुख पति मास्टर ट्रेनर और मौके पर उपस्थित सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज श्रीवास्तव, एडीओ कापरेटिव संतोष कुमार खरगवार, एडीओ आईएसबी कृष्ण मोहन यादव और ब्लॉक के समस्त कर्मचारी भी उपस्थित थे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh