Latest News / ताज़ातरीन खबरें

छोटे दुकानदारों, रेहड़ी, थड़ी वालों को रात 8:00 बजे बाद कारोबार की छूट देने बाबत


◆आम आदमी पार्टी भीलवाड़ा ने शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर नन्द किशोर राजौरा को मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा।

भीलवाड़ा राजस्थान : आम आदमी पार्टी भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह कारोही ने बताया कि पिछले डेढ़ से दो साल के कोरोना काल और लोकडाउन के कारण छोटा व्यापारी और कारोबारी बुरी तरह बर्बाद हो गया है। इनको बिगड़े हालात से उबारने के लिए जरूरी है कि राज्य सरकार उस निटिफिकेशन को रद कर दें जिसमें छोटे दुकानदार को रात 8 बजे तक ही दुकान खोलने की इजाजत दी गई है।
आम आदमी पार्टी भीलवाड़ा राज्य सरकार से मांग करती है कि कोरोना के कम हुए प्रभाव और नवरात्र के दौरान बढ़ी जरूरतों को देखते हुए छोटे कारोबारियों के खिलाफ रात आठ बजे तक दुकान खोलने और कारोबार करने का प्रतिबंध (नोटिफिकेशन) हटा लिया जाय।

सचिव रामकुमार जागेटिया ने बताया कि प्रदेश के ज्यादातर शहरों में पुलिस रात आठ बजे के बाद दुकानदारों, रेहड़ी, थड़ी और खोमचे लगाने वालों का काम बंद करा देती है!
राजस्थान के समस्त जिलों में कार्यकर्ताओ ने आज कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
रामकुमार जागेटिया, नारायण भगेरिया, केलाश काबरा, शिवराम खोईवाल, हेमेंद्र मेहता,दीपक चोधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh