विवादित सामुदायिक शौचालय पड़ा नीव, सार्वजनिक जगहों पर कब्जा करने वालों पर होगी एफ आई आर दर्ज
लालगंज आजमगढ स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत आसाउरटीकर ग्राम सभा में सामुदायिक टॉयलेट के लिए जमीन को लेकर विवाद था दिन शनिवार को उप जिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा राजस्व निरीक्षक और लेखपाल की टीम के साथ बंजर की भूमि पर पैमाईश कराकर नीव खुदाई का काम शुरू कर दिया आराजी ने 126 रकबा 0.150 हेक्टेयर बंजर पर काम शुरू हो गया अवैध कब्जेदर राजाराम,रामचंद्र, राजेन्द्र,प्रहलाद,सुरेन्द्र,पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने हेतु एफ आई आर दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही यदि कोई निर्माण पर अवरोध करे तो इसके खिलाफ कार्यवाही भी करे इस मौके पर एडीओ पंचायत लालगंज , प्रधान ,राजस्व निरीक्षक नागेन्द्र सिंह, मौजूद रहे गांव वासियों की उपस्थित में पैमाईश कर समाधान करा दिया गया और नीव खुदाई का काम शुरू कर दिया साथ ही गांव का निरीक्षण भी किया गांव में 800 मीटर नाली की सफाई हेतु निर्देशित किया गांव वालो ने कुछ अपात्रो को आवास की शिकायत की गई जिस पुर खंड विकास अधिकारी को जांच हेतु निर्देशित किया गया सफाई कर्मचारी कुसुम तिवारी का काम ठीक नहीं है इसके लिए डीपीआरओ को कार्यवाही के के लिए कहा गया साथ ही कल से नाली कि सफाई हेतु निर्देश दिया गया। इस मौके पर लालगंज चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह माय फोर्स लेकर उपस्थित रहे।
Leave a comment