Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सठियांव चीनी मील  के अधिकारियों की घोर लापरवाही  , कई क्रय केंद्रों के गन्ना किसानों में मची त्राहि-त्राहि

अतरौलिया ,सठियांव चीनी मिल के अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते कई क्रय केंद्रों के गन्ना किसानों में त्राहि-त्राहि मची हुई है lग्राम बांसगांव गदनपुर.आमेपूर .कुकुरीपुर .गोर थानी आदि के गन्ना किसानों सकलू यादव .विनोद मिश्रा.सुरेंद्र मोहन अशोक कुमार आदि का आरोप है कि उन्होंने 3 माह पूर्व चीनी मिल के निर्देशानुसार .गन्ना सुपरवाइजर अच्छेलाल सोनकर को घोषणा पत्र.आधार कार्ड व खतौनी फीड कराने के लिए दी थी l सट्टा प्रदर्शन के दौरान जब किसानों को पता चला कि उनकी खतौनी फीड नहीं हुई है तो उन्होंने पुनः सारे दस्तावेज गन्ना सुपरवाइजर को उपलब्ध कराया l पेराई सत्र शुरू होने के पश्चात जब उन्होंने जांच की तो पता चला की खतौनी आधी अधूरी फीड होने के कारण उनकी गन्ने की पर्चियां नहीं आ रही है. पुनः सुपरवाइजर को चीनी मिल साथ ले जाकर 4 दिसंबर को जिला गन्ना अधिकारी व मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी बी पी सिंह से किसानों ने अपनी समस्या बताई । जबकि खेत के कई गन्ना क्रय केंद्रों के बहुत सारे किसानों की खतौनी चीनी मिल द्वारा फीड नहीं कराई गई है ।किसानों का कहना है कि अभी पिछले पेराई सत्र का उन्हें भुगतान न होने का पहले से ही कष्ट है lइस सत्र में चीनी मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण वे रबी की बुवाई से वंचित होते नजर आ रहे हैं . जिससे उन्हें गन्ना ना बोने की कसम खानी पड़ रही हैl


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh