निजामाबाद मे बोरे के आभाव मे धान की तौल पड़ी बन्द
निज़ामाबाद आज़मगढ़ निज़ामाबाद क्रय विक्रय समिति में बोरे के अभाव में धान की खरीददारी नही हो पा रही है।क्रय विक्रय समिति के प्रभारी कमलेश सिंह ने कहाकि बोरा नही है और जो धान खरीदा गया है वह भी जाम पड़ा हुआ है पूरा कंपाउंड और गोदाम धान से भरा हुआ है उन्होंने कहाकि जब जगह ही नही है तो हम क्या करेंगे। कमलेश सिंह ने कहाकि हम पिछले साल से ज्यादा धान खरीद दारी किये है और हमने अभी तक 2652 कुंतल धान की खरीददारी कर लिए है और हम किसी भी किसान को वापस नही जाने देंगे मगर पूरा कंपाउंड और गोदाम धान से भरा हुआ है बोरा नही है उन्होंने कहा कि हम किसानों का धान खरीद कर खुले आसमान के नीचे रखे है अभी अगर इंद्र देव बरस देगे तो पूरा धान भीग जायेगा। उन्होंने कहाकि हम बोरे के लिए मांग किये है बोरा आ जाने के बाद हम फिर खरीद दारी करेगे।सरकार के तमाम प्रयास के बाद भी किसानो का धान तौल नही हो पा रहा है नतीजा यह है कि किसान अपनी हाड़ तोड़ मेहनत की कमाई बिचौलियो के हाथो बेचने को मजबूर हो रहे है और किसान धान बेचने के लिए दर दर ठोकरे खा रहे है हार मानकर बिचौलियो, के हाथो बेचने को मजबूर हो रहे है ।जब किसान धान क्रय केंद्र पर धान लेकर पहुंच रहे है तो केन्द्र प्रभारी धान की तौल करने से कतरा रहे है किसानो को लम्बी लाइन लगा कर ठंड भरे मौसम मे धान केन्द्रो पर रात धान और टैक्टर ट्राली की रखवाली करने के लिए कई रात केन्द्रो पर सो कर बिताना पड़ रहा है किसान मजबूर होकरके औने-पौने दामो पर बिचौलियो के हाथो बेचने को मजबूर हो रहे है ।
Leave a comment