Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सपा ने निकाला किसान पद यात्रा : अतरौलिया

अतरौलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर किसान पदयात्रा अतरौलिया विधायक डॉक्टर संग्राम यादव के नेतृत्व में की गई जो क्षेत्र के सिपारपट्टी, भटपुरवा, सेखौना, सेनपुर, महरूपुर, सूखीपुर, खालिसपुर, बनवारी पट्टी, वैशपुर, बसहिया आदि गांव से होते हुए थिरई पट्टी गन्ना सेंटर पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान भारी संख्या में किसान भी मौजूद रहे। इस दौरान किसानों द्वारा किसान की आय बढ़ाओ, खेती किसानी बचाओ, चीनी मिल चालू करो, काला कानून वापस लो, किसान उत्पीड़न बंद करो, मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, जब से भाजपा आई है कमरतोड़ महंगाई है, आदि के नारे लगा रहे थे। इस दौरान विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा कि किसान के सम्मान में सपा समाजवादी पार्टी मैदान में है उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के निर्देश पर संसद में राज्यसभा में भाजपा नेताओं से जब किसान बिल के बारे में बात की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि किसान का अहित नहीं होने दिया जाएगा लेकिन आज किसान रोड पर है मुलायम सिंह ने कहा था कि किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा सपा सरकार में चीनी मिल नहरों की सफाई तथा किसानों के हित के लगातार कार्य किए जा रहे थे आज भाजपा बिना किसानों को विश्वास में लिए पूर्ण बहुमत के अहंकार में सभी फैसले एकतरफा ले रही है कोई भी बात किसान की सुनने को तैयार नहीं है अब सपा किसानों के बीच जाकर लोगों को बताएंगे कि भाजपा केवल पूजी पतियों की सरकार है अगर किसान विल वापस नहीं लिया गया तो आने वाले समय में सपा बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी। यह पदयात्रा लगातार चलती रहेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से सुभाष चंद जायसवाल, चंद्रजीत यादव, हरिराम बागी, रणविजय यादव, कमला यादव, जयप्रकाश यादव, संजय मिश्रा, घनानंद गिरी, राजू पांडे, बृजेश यादव, आशीष यादव, योगेंद्र यादव सहित आदि लोग उपस्थित थे।
 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh