साढ़े नौ माह बाद,आज से दौड़ेंगी लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी,
साढ़े नौ माह बाद,आज से दौड़ेंगी लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी,लॉकडाउन के बाद से बंद चल रहीं पुरानी ट्रेनों का संचालन रेलवे अब धीरे-धीरे शुरू कर रहा है। इसका आरंभ स्पेशल ट्रेन 04203/04204 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी से होगा। हालांकि,अभी जनरल टिकट को लेकर कोई आदेश नहीं आया है। रिजर्वेशन पर यात्रा हो सकेगी।
कोरोना के कारण मार्च में लॉकडाउन लगाया गया था। इस दौरान सब कुछ ठप रहा। यहां तक कि कभी न बंद होने वाली ट्रेन के चक्के भी थम गए। सिर्फ कुछ मालगाड़ियां ही चल रहीं थीं। अनलॉक में ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया था, लेकिन पुरानी ट्रेनें अब तक नहीं चली थीं। यात्री सुविधाओं के लिए वाराणसी-लखनऊ वाया प्रतापगढ़,रायबरेली रूट पर कुछ विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही थीं। जिसका स्टॉपेज बादशाहपुर रेलवे स्टेशन नहीं था। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर 22 मार्च को अप डाउन पंजाब मेल के प्रस्थान के बाद से ही यात्री ट्रेनों का परिचालन बन्द था। विशेष रेलगाड़ी 04203/ 04204 लखनऊ- वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस बनी पहली यात्री ट्रेन।
(सर्वेश पाण्डेय )
Leave a comment