Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड, चोरी की 04 मोटरसाइकिल के साथ 06 शातिर चोर गिरफ्तार : मऊ



मऊ : पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मधुबन पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब दिनांक 25.06.2021 को रात्रि में थाना मधुबन पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली की दुबारी की तरफ से चोरी की 04 मोटर साइकिल के साथ कुछ व्यक्ति मधुबन की तरफ आ रहे है जो मोटरसाइकिलों को कही बेचने के लिए ले जा रहे है। इस सूचना पर विश्वास कर मधुबन पुलिस द्वारा ताल रतोय जाने वाली दुबारी रोड पर घेरा बन्दी कर आने वाले मोटरसाइकिलों का इन्तजार किया गया। कुछ देर बार दुबारी की तरफ से चार मोटर साइकिलों पर सवार होकर कुछ लोग तेज रफ्तार से आते हुए दिखाई दिये, जब उन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो एकाएक ब्रेक मारकर पीछे मोडकर भागने की कोशिश करने लगे, पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर 06 लोगों को पकड़ा गया जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर कविराजपुर नदी की तरफ भाग गया।
उक्त पकडे गये लोगों से जब पूछताछ की गयी तो सभी ने बताया कि साहब हमारे पास चोरी की मोटरसाइकिले है जो बेचने के लिए हम सब लेकर जा रहे थे। हम लोगों द्वारा भीड भाड वाली जगह, बैक के आस पास से मोटरसाइकिले चुरा ली जाती थी जिसको नम्बर प्लेट बदल कर देवारा में सुनसान जगह पर छुपा देते थे और मौका देखकर रात में बिहार राज्य में जाकर कम दाम पर ग्राहको को बेच देते थे। जब पकड़े गये व्यक्तियो से नाम पूछा गया तो उनका नाम क्रमशः अमन सिंह सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी कमरौली थाना मधुबन, सागर चैहान पुत्र रामसूरत चैहान निवासी जुआ थाना तरवा जनपद आजमगढ़, गणेश पुत्र रमाशंकर निवासी कन्धेरी थाना घोसी, हरेन्द्र चैहान पुत्र भीरु चैहान निवासी रेखडा थाना रसड़ा जनपद बलिया, शिवजी राजभर पुत्र वीरेन्द्र राजभर निवासी चन्दायर थाना मनियर जनपद बलिया, अलीहसन पुत्र मो0 वकील निवासी कटघराशंकर थाना मधुबन जनपद मऊ बताया गया।
जब और कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा
1. दिनांक 26.05.2021 को यूनियन बैक मधुबन के सामने से सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल जिसका नम्बर यूपी 54 डब्ल्यू 1816 था चुराया गया था जिसपर हम लोगों ने नम्बर प्लेट यूपी 60 एजे 2861 का लगा दिये है।
2. दिनांक 26.05.2021 को कस्बा मधुबन से सुपर स्प्लेण्डर यूपी 54 जेड 5606 चोरी किये थे जिसपर यूपी 54 जेड 6606 का नम्बर प्लेट लगा दिये थे।
3. लगभग एक सप्ताह पूर्व देवलासपुर के पास गांव रामपुर काधी से पल्सर मोटरसाइकिल यूपी 54 पी 4793 चोरी किये थे जिसपर यूपी 62 पी 2237 का नम्बर प्लेट लगा दिये थे।
4 कुछ दिन पूर्व तरवा आजमगढ़ से मोटरसाइकिल पैशन प्रो चोरी किये थे जिसका सही नम्बर याद नही है जिसपर यूपी 54 एल 5251 का नम्बर प्लेट लगा दिये थे।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1 अमन सिंह सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी कमरौली थाना मधुबन जनपद मऊ।
2 सागर चौहान पुत्र रामसूरत चौहान निवासी जुआ थाना तरवा जनपद आजमगढ़।
3 गणेश पुत्र रमाशंकर निवासी कन्धेरी थाना घोसी जनपद मऊ
4 हरेन्द्र चौहान पुत्र भीरु चौहान निवासी रेखडा थाना रसड़ा जनपद बलिया।
5 शिवजी राजभर पुत्र वीरेन्द्र राजभर निवासी चन्दायर थाना मनियर जनपद बलिया।
6 अलीहसन पुत्र मो0 वकील निवासी कटघराशंकर थाना मधुबन जनपद मऊ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh