Latest News / ताज़ातरीन खबरें

शाहगंज में लगा चूड़ी मेला

शाहगंज जौनपुर । जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लगा चूड़ी मेला बता दें कि  हर वर्ष की भांति इस वर्ष शाहगंज बाजार में चूड़ी मोहल्ला रोड पर चूड़ी मेला लगा जिसमें दूसरे दूसरे प्रदेश के लोग अपने सामानों को लेकर इस चूड़ी मेले में बेचने के लिए आते हैं महिलाओं के सामानों की दुकान इस मेले में लगती है जो महिलाओं के श्रृंगार संबंधी से लेकर सारे सामानों को बेचने के  लिए दुकानदार आते हैं यहां का चूड़ी मेला पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है ऐसा चूड़ी मेल पूरे भारत में कहीं नहीं लगता इसमें प्रशासन की ड्यूटी भी पूरे रात भर लगती रहती है महिला कांस्टेबल की विशेष ड्यूटी होती है जो मिला 22 10 2024 से 28 10 2024 तक लगातार चलता रहेगा इसमें कई कई महिला कांस्टेबल की ड्यूटी भी लगातार लगाई जाती है पुरुषों का जाना सख्त वर्जित होता है इस मेले में महिलाओं की विशेष महत्व दी जाती है जिसे चूड़ी मेले के नाम से जाना जाता है यह भारत का सबसे प्रसिद्ध मेला है


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh