Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फुटबाल चैम्पियनशिप में वाराणसी,प्रयागराज, लखनऊ व गोरखपुर सेमीफाइनल मे पहुॅची

 

•पीयू के एकलव्य स्टेडियम में चल रहा स्टेट सब-जूनियर बालिका फुटबाल चैम्पियनशिप

करंजाकला जौनपुर। स्टेट सब-जूनियर बालिका फुटबाल चैम्पियनशिप का छठवें दिन वाराणसी सहित प्रयागराज, लखनऊ व गोरखपुर की टीम ने सेमीफाइनल मे प्रवेश कर गई। 
             वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में स्थित एकलव्य स्टेडियम में खेल विभाग एवं जिला प्रशासन जौनपुर के तत्वावधान में आयोजित हो रही प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गये मैचों का पहला मैच प्रयागराज व कानपुर के मध्य खेला गया एकतरफा मुकाबले में प्रयागराज की टीम ने कानपुर की टीम को 4-0 से पराजित किया। प्रयागराज की टीम से चवि, स्वाति, शहजाना और सुस्मिता ने 01-01 गोल किया। 

दूूसरा मैच आजमगढ़ व गोरखपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर की टीम ने 4-0 से आजमगढ़ पर विजय हासिल किया। गोरखपुर की सोनम ने 02 गोल तथा आकांक्षा व सिजा सरफराज ने 1-1 गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाया। तीसरा मैच वाराणसी बनाम अलीगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी की टीम 3-0 से विजेता हुई। वाराणसी की टीम से महक ने हैट्रिक लगाया तीनों गोल महक ने 33 वें, 44 वें व 57 वें मिनट में किया गया। चौथा मैच लखनऊ व मेरठ के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ की टीम ने 7-2 से सफलता प्राप्त की। लखनऊ की टीम से प्रियंका ने 4 गोल, एकता ने 2 गोल तथा अनन्या ने 01 गोल किया जबकि मेरठ से कोमल ने 20 वें मिनट में 01 गोल तथा काव्या ने 41 वें मिनट में 01 गोल किया।
          

   इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में शालिनी यादव, खुशबू पटेल, कविता पटेल, सान्या सलीम, निशिता, राजकुमारी दिवाकर, माधुरी देवी, अजय कुमार यादव, धीरज कुमार, हाजी मुनव्वर अली, रजाउल्लाह अंसारी एवं राष्ट्रीय निर्णायक देबुजीत सिंह यादव उपस्थित थे। प्रतियोगिता का संचालन उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है।यह जानकारी डॉ0 अतुल सिन्हा क्रीड़ा अधिकारी,जौनपुर ने दी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh