Latest News / ताज़ातरीन खबरें

स्वतंत्रता दिवस पर बंदर को कुर्सी पर बैठाया, फिर थाना प्रभारी ने दी सलामी, फोटो वायरल


अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक अजीबोगरीब तस्वीर सामने आई. जहां एक ओर पूरे देश में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा था, वहीं अयोध्या में थाना राम जन्मभूमि के प्रभारी देवेंद्र पांडे कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हनुमान जी के प्रतीक के रूप में कार्यालय पहुंचे बंदर को सलामी दी.

 बंदर बाकायदा थाना राम जन्मभूमि प्रभारी की कुर्सी पर बैठा हुआ था और वे उसे सलामी देते नजर आए. यह फोटो काफी वायरल है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
कहा जा रहा है कि चौकी इंचार्ज देवेंद्र पांडे और इस बंदर के बीच अनोखी दोस्ती है. कहते हैं जब भी देवेंद्र पांडे अपने ऑफिस पहुंचते हैं तो यह बंदर ऑफिस खोलने के साथ ही अंदर आ जाता है. इसके बाद थोड़ी देर ऑफिस में बैठने के बाद पुनः चला जाता है. बंदर और थानेदार की दोस्ती चर्चा में है.

 हालांकि अब यह मामला गर्माता नजर आ रहा है. कुछ लोग इसे अपमान के तौर पर भी देख रहे हैं. दरअसल, धार्मिक मान्यता है कि जो भी रामलाल के दर्शन को आता है उसे पहले हनुमान जी का दर्शन करना होता है. कहते हैं कि भगवान राम ने अयोध्या का राजा हनुमान जी को बनाया था. शायद यही वजह है कि उन्हें आज भी कलयुग के देवता के रूप में पूजा जाता है. अयोध्या में कोतवाल बाबा के रूप में भी हनुमान जी ही पूजे जाते हैं. अब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हनुमान जी का प्रतीक मानते हुए थाना राम जन्म भूमि के प्रभारी ने एक बंदर को सलामी दिया। अब यह मामला तूल पकड़ता दिख रहा है.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh