Latest News / ताज़ातरीन खबरें

महिला लेखपाल ने ग्रामीणों को जल निकासी की समस्या से दिलाई निजात

दीदारगंज-आजमगढ़। ऐसे समय में जब सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन का अभियान चला रखा है तब वर्षो से जब जल निकासी की समस्या से विकास खंड फूलपुर के पूरा किशुनी गांव के ग्रामीण घरों के जल निकासी की समस्या से जूझ रहे थे। घरों के जल निकासी की कोई ब्यवस्था नहीं थी लोग अपनें अपनें घरों में सोख्ता गड्ढा बनाकर किसी तरह से काम चलाते थे तथा संक्रामक बिमारियों से जझते थे। 

 

  थाना दिवस पर पूरा किशुनी गांव के कुछ ग्रामीण  जल निकासी हेतु प्रार्थना पत्र दिए थे जिसको राजस्व विभाग ने संज्ञान लिया और रविवार के दिन महिला  हल्का लेखपाल योगिता सिंह ने पुलिस बल की उपस्थिती में पूरा किशुनी गांव पहुंच कर मुहल्ला वासियों को समझा बुझाकर जल निकासी का हल निकाल ही लिया और लगभग 25मीटर नाली का निर्माण खड़ंजा के बीचो बीच सीमेंट की पाईप लगवाकर वर्षो से चली आ रही जल निकासी की समस्या से मुक्ती दिलाई। महिला लेखपाल योगिता सिंह के इस नेक कार्य की गांव के अबुल खालिद, सलीम अहमद, शमीम अहमद, आफताब अहमद, शौकत अली, तौफीक अहमद, मोहम्मद आजम सहित गांव के लोग सराहना कर रहे हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh