ना ही कार्रवाई का डर ना ही दौरे का डर, आयुर्वेद अस्पताल में 10 बजे तक लटका मिला ताला, प्रभारी सहित पूरा स्टाफ नदारद
•ना ही कार्रवाई का डर ना ही दौरे का डर, आयुर्वेद अस्पताल में 10 बजे तक लटका मिला ताला, प्रभार
•डॉ संजय सिंह ने कहा कुछ देर में पहुंचते हैं, अखिलेश वर्मा के फोन की बजती रही घंटी नहीं उठा फोन।
आजमगढ़, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जहां दौरा कर अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन रोकने सहित अन्य कार्रवाई कर रहे हैं। वही जनपद में भी अधिकारियों द्वारा समय से अस्पतालों में डॉक्टर व कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर दौरा किया जा रहा है और कार्रवाई की जा रही है। लेकिन राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कुरहस कोटिया जो की अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छपरा सुलतानपुर के कैंपस में संचालित होता है पर यहां कार्यवाही और दौरे का असर नहीं दिखा। भीमवर में संचालित आयुर्वेदिक अस्पताल में 10:00 बजे तक कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा था इन अस्पतालों में ताले लटके हुए थे। वहीं अस्पताल परिसर में संचालित एलोपैथ के डॉक्टर वह स्टाफ मौजूद रहे। कुरहस कोठिया के नाम से संचालित छपरा सुलतानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कैंपस में आयुर्वेद के डॉक्टर संजय सिंह के विषय में यह बात आम है कि ज्यादातर अस्पताल देर से पहुंचते हैं या नदारत रहते हैं।
पूर्व में भी टीम द्वारा अस्पताल परिसर का दौरा किया था तो अस्पताल से नदारत मिले थे प्रभारी।शनिवार को जब दुबारा टीम अस्पताल पहुंची तो 10 बजे तक अस्पताल के कमरे में ताला लटका हुआ पाया गया, यही हालत कुछ भीमबर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कैंपस में संचालित हो रहे हैं भीमबर के नाम से संचालित आयुर्वेद अस्पताल का भी देखने को मिला जिसमें 10 बजे तक ताला लटका हुआ था 10 बजे के लगभग एक कर्मचारी अस्पताल पहुंचा तो वहीं अस्पताल के प्रभारी डाक्टर अखिलेश वर्मा से बात करने की कोशिश की गई तो उनके फोन पर घंटी तो बजती रही पर फोन नहीं उठा इससे लगा कि अस्पताल से छुट्टी कर रखी है और उन्होंने फोन से भी छुट्टी कर रखी है। जब क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी से फोन पर बात की गई थी उन्होंने कहा कि हमें आए हुए अभी कुछ दिन ही हुआ है। इस तरह की शिकायतों है।
उनके खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया जाएगा। अगर अस्पताल से यह लोग गायब हैं तो सोमवार को आफिस खुलने के बाद इन लोगों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और इन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment