करुई गांव में भीषण चोरी, 8 लाख के जेवर व अन्य कीमती सामानों पर चोरों ने किया हाथ साफ
दीदारगंज - आजमगढ़।दीदारगंज थाना क्षेत्र के करुई गांव में बीती शुक्रवार की रात भीषण चोरी हुई, छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने 8 लाख के जेवर सहित 3 हजार रूपये सहित अन्य कीमती सामान उठा ले गए। शनिवार सुबह 5:00 बजे के करीब घटना की जानकारी होने पर घर वालों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस, क्षेत्राधिकारी फूलपुर, स्वान दल व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक दीदारगंज थाना क्षेत्र के करूई गांव निवासी राजीव राजभर पुत्र स्वर्गीय महेंद्र के घर के लोग शुक्रवार की रात रोज की तरह भोजन करने के बाद बाहर बरामदे में सो गए, रात में 12:00 बजे के बाद घर के पीछे से छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने राजीव राजभर के तीन पुत्रियों व एक बहन के घर में रखे सोने व चांदी के जेवर जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपए व पीतल की चार परात, चार टप अल्युमिनियम, इनवर्टर, पांच बाल्टी स्टील की, चोरी कर लिया। शनिवार सुबह सो कर उठने पर घर वालों ने दरवाजा खोला तो घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था, घर में रखे गोदरेज की अलमारी व छोटे-छोटे बॉक्स टूटे पड़े थे, यह नजारा देख घर वाले परेशान हो गए तथा शोर मचाने लगे शोर गुल सुनकर आसपास के लोग व सूचना पर थाना अध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल में जुट गए।
दो टूटा बॉक्स घर के उत्तर तरफ 500 मीटर की दूरी पर खेत में पड़ा था, जिसे शौच के लिए गए गांव के लोगो ने देखा तो बताया। वहीं सूचना पर क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार वर्मा, स्वान दल व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई तथा घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं राजीव राजभर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है जिसपर मुकदमा दर्ज हो गया है।
घटना के संबध मे थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार ने बताया कि स्वान दल, फोरेंसिक टीम के साथ सूचना पर घटना की जांच की गई पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Leave a comment